12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उचित निगरानी व देखरेख में नहीं हो रहा काम, आनन-फानन में बिछाये जा रहे पेवर ब्लॉक

देवघर: देवघर शहर में इन दिनों सड़क के किनारे पीडब्ल्यूडी रंगीन इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक बिछाने का काम जोर-शोर से कर रहा है. लेकिन कार्य पूरा करने की जल्दबाजी में जिस प्रकार काम किया जा रहा है उस पर लोग सवाल उठा रहे हैं. अभी श्रावणी मेले के मद्देनजर बाजला चौक, सत्संग नगर, जसीडीह बाजार सहित […]

देवघर: देवघर शहर में इन दिनों सड़क के किनारे पीडब्ल्यूडी रंगीन इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक बिछाने का काम जोर-शोर से कर रहा है. लेकिन कार्य पूरा करने की जल्दबाजी में जिस प्रकार काम किया जा रहा है उस पर लोग सवाल उठा रहे हैं. अभी श्रावणी मेले के मद्देनजर बाजला चौक, सत्संग नगर, जसीडीह बाजार सहित शहर के कई हिस्से में जैसे-तैसे आनन-फानन में रंगीन पेवर बिछाने का काम चल रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक देवघर शहरी इलाके में(जसीडीह सहित) में लगभग पांच से छह करोड़ का काम सिर्फ पेवर बिछाने का चल रहा है. इसमें मानकों का पालन नहीं हो रहा है. विभाग की ओर से इन कामों की प्रोपर मॉनिटरिंग भी नहीं हो रही है. इस कारण जो भी काम करने वाली एजेंसी है, मनमाने ढंग से काम कर रही है. जबकि विभाग की ओर से हर काम की मॉनिटरिंग के लिए अभियंता नियुक्त हैं.

कंपेक्टर रोलर का नहीं हो रहा उपयोग : पीडब्ल्यूडी की देख-रेख में शहर में अभी जितने स्थानों पर रंगीन पेवर बिछाने का काम चल रहा है. उसमें काम करने की मानकों की अनदेखी हो रही है. न स्वाॅयल कंपेक्टर रोलर चलाया जा रहा है और न ही गुणवत्तापूर्ण गिट्टी व बालू बिछाया जा रहा है. और तो और जसीडीह सहित कई जगहों पर अभी आनन-फानन में रंंगीन पेवर तो बिछ रहा है लेकिन दोनों ओर सिमेंट के गार्ड वाल से इसे लॉक नहीं किया जा रहा है. सड़क से सटाकर यूं पेवर बिछा दिया गया है. इन सड़कों के किनारे बिछे इन पेवर पर जब वाहन का चक्का पड़ेगा तो पेवर धंस जाने की संभावना बनी रहेगी और जल्द ही पेवर उखड़ने लगेगा.
उखड़ने लगे मंदिर व आसपास लगे पेवर
लोगों की सहूलियत के लिए कुछ साल पहले ही मंदिर व आसपास क्षेत्रों में पेवर बिछाया गया था. लेकिन वर्तमान में जगह-जगह पेवर या ताे उखड़ चुके हैं या फिर ठीक से नहीं बिछाये जाने के कारण समतल नहीं हैं. इससे लोगों को चलने में परेशानी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें