देवघर/मोहनपुर : झारखंड पर्यटन विभाग के प्रभारी प्रबंधक निदेशक(एमडी)इकबाल आलम अंसारी एकदिवसीय दौरे पर बुधवार को देवघर पहुंचे. यहां वे श्रावणी मेला के मद्देनजर विजक्राफ्ट इंटरनेशनल इंटरटेनमेंट प्रालि. के द्वारा देवघर व बासुकिनाथ क्षेत्र में लगभग 16 कार्यस्थलों का भ्रमण कर चल रहे कार्यों का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने विभागीय कर्मियों के साथ समीक्षा की. देर शाम नटराज विहार में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि त्रिकुट रोप-वे का जायजा लेने के बाद संबंधित एजेंसी(दामोदर रोप-वे) को पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर सेफ्टी सर्टिफिकेशन विभाग में जमा करने का निर्देश दिया है. वहीं दूसरी अोर पर्यटकों की मांग पर एक-दो दिनों में त्रिकुट की चोटी पर पेयजल सुविधा बहाल करने अौर टूरिस्ट कांप्लेक्स के समीप पर्यटकों की सुविधा के लिए टेंट सिटी के तहत 25 कमरा बनाये जाने की बात कही. जहां डाइनिंग स्पेस, कांफ्रेसिंग रूम, रेस्टूरेंट व शौचालय आदि की सुविधा प्रदान की जायेगी.
जल्द चालू होगा लाइंट एंड शो सिस्टम : एमडी ने कहा शिल्पग्राम में बंद हो चुके लाइटएंड साउंड शो सिस्टम को जल्द चालू कराने की बात कही. इसके लिए दिल्ली से कंपनी के टेक्नीशियनों की टीम आज देवघर पहुंची व सिस्टम को दुरुस्त करने का प्रयास किया. इस दिशा में कुछ दिनों का समय लगने अौर श्रावणी मेला से पूर्व हर हाल में चालू होने की संभावना जतायी.
जसीडीह स्टेशन में खुलेगा स्थायी पर्यटक सूचना केंद्र : उन्होंने राज्य की सांस्कृतिक राजधानी सह पर्यटक नगरी देवघर में पहुंचने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए जसीडीह स्टेशन में स्थायी पर्यटक सूचना केंद्र खोला जेयाग. इसके लिए विभागीय सचिव स्तर से एप्रुवल के लिए संचिका बढ़ायी जायेगी.
देवघर फुडकोर्ट को मिली स्वीकृति
एमडी आइए अंसारी ने बताया कि देवघर में पर्यटन की असीम संभावनाअों को देखते हुए देवघर फुडकोर्ट को सरकार के स्तर से स्वीकृति प्रदान कर दी गयी. इस संबंध में 23 जून को विभाग को स्वीकृति पत्र भेज दिया गया है.
फसाड को क्लियरेंस मिलते ही प्रसाद योजना धरातल पर उतरेगी: इसके अलावा प्रसाद योजना के लिए दिल्ली व कोलकाता में विभाग व देवघर के उपायुक्त की अोर से प्रस्तुति दिये जाने के बाद संबंधित विभाग के द्वारा फसाड (भेजे गये डीपीआर) में राशि कम करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही बाबा मंदिर व आसपास की तंग गलियों को क्लियर करने की भी बातें शामिल है. निर्देशों के पालन के बाद विभागीय टीम योजना की स्वीकृति के लिए देवघर में स्थल निरीक्षण भी करेगी. मौके पर उनके साथ नटराज विहार के प्रबंधक प्रदीप कुमार, रौशन कुमार व अन्य मौजूद थे.
