एसडीओ ने व्यवसािययों के साथ बैठक कर की अपील,यातायात व्यवस्था में मांगा सहयोग

देवघर: मोहनपुर प्रखंड स्थित घोरमारा डाक बंगला परिसर में श्रावणी मेले को लेकर एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता, एसडीपीओ दीपक पांडेय व मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार की उपस्थिति में स्थानीय पेड़ा व्यवसायी समेत अन्य लोगों के साथ बैठक हुई. बैठक में श्रावणी मेला के दौरान घोरमारा बाजार में वाहनों से लगने वाले जाम को मुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 9:09 AM
देवघर: मोहनपुर प्रखंड स्थित घोरमारा डाक बंगला परिसर में श्रावणी मेले को लेकर एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता, एसडीपीओ दीपक पांडेय व मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार की उपस्थिति में स्थानीय पेड़ा व्यवसायी समेत अन्य लोगों के साथ बैठक हुई. बैठक में श्रावणी मेला के दौरान घोरमारा बाजार में वाहनों से लगने वाले जाम को मुक्त रखने पर विचार किया गया.

बैठक में एसडीओ ने कहा कि घोरमारा बाजार में मेले के दौरान यातायात व्यवस्था सही रहनी चाहिए व अतिक्रमण नहीं होना चाहिए. बाजार में सफाई नियमित होनी चाहिये.

एसडीओ व एसडीपीओ ने कहा कि घोरमारा बाजार व आसपास शराब का प्रलोभन देकर गाड़ी कोई खड़ी न करें. अगर कोई ऐसा कार्य करता है तो गैर कानूनी होगा. एसडीओ ने कहा कि घोरमारा में स्वयं सेवक पेड़ा संघ का गठन कर स्वयं सेवकों द्वारा प्रशासन का सहयोग किया जाये. ताकि वाहनों का जाम हटाया जा सके. इससे सेवा का एक संदेश जायेगा. बैठक में विष्णु मंडल, भवेंद्र मंडल, पंचानन मंडल, अश्विनी मंडल, विपिन मंडल, मुकेश मंडल, श्यामकिशोर मंडल, संजीत आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version