प्रभात खबर आपके द्वार:वार्ड दो के लोगों ने सुनायी समस्या, जलजमाव व बदबू से चलना मुश्किल

मधुपुर: नगर पर्षद चुनाव के चार साल बीत जाने के बाद भी वार्ड में समुचित समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है. कई वार्ड में अब भी संसाधनों की कमी से वार्ड के लोग जूझ रहे हैं. वार्ड में बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है. वार्ड संख्या दो में अब भी पेयजल की किल्लत बनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 9:10 AM
मधुपुर: नगर पर्षद चुनाव के चार साल बीत जाने के बाद भी वार्ड में समुचित समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है. कई वार्ड में अब भी संसाधनों की कमी से वार्ड के लोग जूझ रहे हैं. वार्ड में बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है.

वार्ड संख्या दो में अब भी पेयजल की किल्लत बनी हुई है. वार्ड में पाइप लाइन का विस्तार नहीं होने के कारण पानी की सप्लाई नहीं होती. लोग चापानल के सहारे ही पानी का उपयोग करते हैं.

जबकि यह वार्ड शहर के मध्य में है. वार्ड में कई प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान हैं. यह हिस्सा काफी व्यस्त इलाके में आता है. इसके बावजूद यहां नाला का निर्माण नहीं हो पाया है. लोगों के घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता है. बदबू से लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है. वार्ड में नियमित रूप से साफ सफाई नहीं होती है. वार्ड में पेयजल के लिए 15 चापानल लगाया गया है. एक बीएड कॉलेज, दो आंगनबाडी व एक सरकारी विद्यालय संचालित है. वार्ड में देवालय कापिल मठ, रामकृष्ण मिशन प्रमुख धर्म स्थल है.

Next Article

Exit mobile version