सीएनटी-एसपीटी संशोधन बिल लौटाना राज्यपाल का उचित निर्णय

चितरा: हूल दिवस के अवसर पर पूर्व सीएम व दुमका सांसद शिबू सोरेन शुक्रवार को चितरा के बगदाहा पहुंचे. सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बलिदान को याद किया. अतिथिशाला में उन्होंने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट बिल लौटाकर राज्यपाल ने उचित निर्णय लिया है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर फिर भाजपा सरकार एक्ट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2017 8:47 AM
चितरा: हूल दिवस के अवसर पर पूर्व सीएम व दुमका सांसद शिबू सोरेन शुक्रवार को चितरा के बगदाहा पहुंचे. सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बलिदान को याद किया.

अतिथिशाला में उन्होंने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट बिल लौटाकर राज्यपाल ने उचित निर्णय लिया है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर फिर भाजपा सरकार एक्ट में बदलाव करने की कोशश करती है तो जोरदार लड़ाई लड़ी जायेगी. सीएनटी एसपीटी एक्ट में बदलाव करने की साजिश भाजपा की दलगत भावना है.

जीएसटी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा. उन्होंने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की. इस अवसर पर पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता, नाला विधायक रवि महतो, महासचिव विजय सिंह, जिलाध्यक्ष नरसिंह मुर्मू, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सुरेश कुमार यादव, देवेन मुर्मू, उदेश्वर मुर्मू देशमांझी, सिलास मुर्मू, दर्शन मुर्मू, राम मोहन चौधरी, राजेश राय, सचिन राय, युगल किशोर राय, मुन्ना सिंह, सुबल चन्द्र आदि मौजूद थे

Next Article

Exit mobile version