14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज रफ्तार वैन ने साइकिल सवार को मारी टक्कर गुस्साये लोगों ने चालक को पीटा, पुलिस को सौंपा

मधुपुर: खलासी मोहल्ला चौक के पास तेज रफ्तार मारुति ओमनी वैन ने साइकिल सवार एक 40 वर्षीय व्यक्ति को जोरदार टक्कर दे मारी. जिससे वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों ने मारुति चला रहे चालक कमर मंजिल रोड निवासी आमीस अली को पकड़ कर पिटाई कर दी व वाहन समेत पुलिस के […]

मधुपुर: खलासी मोहल्ला चौक के पास तेज रफ्तार मारुति ओमनी वैन ने साइकिल सवार एक 40 वर्षीय व्यक्ति को जोरदार टक्कर दे मारी. जिससे वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

लोगों ने मारुति चला रहे चालक कमर मंजिल रोड निवासी आमीस अली को पकड़ कर पिटाई कर दी व वाहन समेत पुलिस के हवाले कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन (डब्लूबी 38बी/9729) मधुपुर से खलासी मोहल्ला होकर गिरिडीह रास्ते जा रही थी.

वैन की रफ्तार तेज होने के कारण संतुलन बिगड़ गया व साइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी. फिर दूसरे किनारे खड़ी एक बाइक में भी धक्का मार दिया जैसे बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. वैन में सवार तीन युवक भाग निकले. लोगों ने चालक को पकड़ लिया. घायल व्यक्ति की पहचान सिंघो दुमुहानी गांव निवासी भीम यादव के रूप में की गयी है. इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें