12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निजीकरण से रेल मजदूरों को नुकसान

मधुपुर: स्टेशन रोड स्थित लाल बहादुर शास्त्री सभागार में शुक्रवार को इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन मधुपुर शाखा का 13वां द्विवार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन व शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित किया गया. इस दौरान यूनियन के पदाधिकारी व सदस्यों ने स्टेशन परिसर से रैली निकाली. रेलवे मेंस यूनियन के उपाध्यक्ष […]

मधुपुर: स्टेशन रोड स्थित लाल बहादुर शास्त्री सभागार में शुक्रवार को इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन मधुपुर शाखा का 13वां द्विवार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन व शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित किया गया. इस दौरान यूनियन के पदाधिकारी व सदस्यों ने स्टेशन परिसर से रैली निकाली. रेलवे मेंस यूनियन के उपाध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि समान कार्य के लिए कर्मचारियों को समान वेतन देना होगा. संगठन हमेशा मजदूर हित की बात करता है.

मजदूर हित में काम करना यूनियन का मुख्य उदेश्य है. उन्होंने कहा कि रेलवे में निजीकरण तेजी से करने का काम किया जा रहा है. इससे मजदूरों को काफी नुकसान होगा. पांच मजदूरों का काम दो मजदूर से कराया जा रहा है. रेल कर्मियों को बंधुआ मजदूर बनाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यूनियन समाज के साथ साथ मजदूर संगठित कैसे हो इस विषय पर काम कर रही है.

वर्तमान समय में सरकार रेल मजदूरों को तोड़ने का प्रयास कर रही है. संगठन के नेता मजदूर के पास जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करने की दिशा में कार्य करेंगे. एनकेपी सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किये गये अच्छे दिन की बात अब सामने दिख रही है. लोगों को यह खोखला दिखने लगा है. कहा कि तीन वर्षों के कार्यकाल में एक भी नयी नियुक्ति सरकार द्वारा नहीं की गयी है. उन्होंने रेल कर्मियों से कहा कि रेल को बचाने के लिए सामुहिक संकल्प लेने की जरूरत है. कहा कि सरकार रेलवे में नयी नीतियां लाने का प्रयास किया जा रहा है. अगर नयी नीतियां लागू हो गयी तो इसका परिणाम काफी भयावह होगा. नीतियों का विरोध श्रमिक संगठन द्वारा किया जा रहा है. लेकिन सरकार तानाशाही रवैया अपनाये हुए है. सरकार के मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा.
मधुपुर शाखा के सचिव अनिल कुमार राय ने कहा कि यूनियन रेल कर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए है. उन्होंने कहा कि पोर्टर से आठ घंटे की बजाय 12 घंटे काम लिया जा रहा है.
कार्य समिति की घोषणा
मधुपुर. इआरएमयू मधुपुर शाखा की कमेटी की घोषणा कार्यक्रम के उपरांत की गयी. जिसमें रामाकांत सिंह को शाखा अध्यक्ष, अनिल कुमार राय को शाखा सचिव के रूप में चुना गया. जबकि कार्यकारी अध्यक्ष दीपक कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष वकील यादव, मो तारीक खान नियाजी, मिथिलेश प्रसाद सिंह, विक्रम प्रकाश को मनोनित किया गया. संयुक्त सचिव के लिए दिवाकर कुमार गुप्ता, सहायक सचिव विभूति कुमार, आरके मेहता, नंदन पासवान, बीके सिन्हा, पिंटू शर्मा व अनोज कुमार यादव को बनाया गया. कोषाध्यक्ष के रूप में बलदेव महतो को सर्वसम्मति से चुना गया. इसके अलावे शाखा सीसीएम सदस्य के रूप में अमरेंद्र कुमार सिंह, पीके श्रीवास्तव व अजीत कुमार गौंड को शामिल किया गया. कार्यक्रम में मधुपुर, विद्यासागर, आसनसोल, चितरंजन, जामताड़ा, गिरिडीह, देवघर, जसीडीह, बैद्यनाथधाम, शंकरपुर, मथुरापुर, महेशमुंडा, जगदीशपुर आदि जगहों से सैकड़ों रेल कर्मी शामिल हुए.
ये थे मौजूद
कार्यक्रम में यूनियन के कृष्णा सिंह, दीपक मिश्रा, केकेपी राय, अमरेंद्र कुमार सिंह, बीके श्रीवास्तव, एचएल ठाकुर, अमरेंद्र शर्मा, विभूति कुमार, नंदन पासवान, बीके सिन्हा, पिंटू कुमार शर्मा, कृष्णा राम, एआर राय, शिवपूजन राम, आनंद प्रियदर्शी, एके पाठक आदि थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel