सीएम ने क्यू कॉम्प्लेक्स का लिया जायजा
देवघर: श्रावणी मेले की तैयारी की समीक्षा बैठक के बाद सीएम रघुवर दास परिसदन से निकल कर सीधे क्यू कॉम्प्लेक्स पहुंचे तथा कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया. सीएम ने कॉम्प्लेक्स की व्यवस्था व कार्य प्रगति पर संतुष्टि जाहिर की. इस दौरान उन्होंने मुख्य सचिव राजबाला वर्मा को निर्देश दिया कि पूरे भवन में शिवधुन ओम नम: […]
देवघर: श्रावणी मेले की तैयारी की समीक्षा बैठक के बाद सीएम रघुवर दास परिसदन से निकल कर सीधे क्यू कॉम्प्लेक्स पहुंचे तथा कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया. सीएम ने कॉम्प्लेक्स की व्यवस्था व कार्य प्रगति पर संतुष्टि जाहिर की.
इस दौरान उन्होंने मुख्य सचिव राजबाला वर्मा को निर्देश दिया कि पूरे भवन में शिवधुन ओम नम: शिवाय बजता रहे. इससे शिव भक्तों को ऊर्जा का अहसास होगा. सीएम ने क्यू कॉम्प्लेक्स में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली.
इस अवसर पर श्रम मंत्री राज पलिवार, डीजीपी दीपक पांडेय, अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमीत खरे, डीआइजी अखिलेश झा, डीसी राहुल सिन्हा, उर्मिला कंस्ट्रक्शन के एमडी दीपक कुमार, अभियंता केशव नारयण झा आदि मौजूद थे.