जमीन विवाद में काउंटर प्राथमिकी दर्ज
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाया मारपीट व छिनतई का आरोप नगर थाना क्षेत्र के बरियारबांधी मुहल्ले की घटना देवघर : नगर थाना क्षेत्र के बरियारबांधी मुहल्ले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. मामले को लेकर दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे के विरुद्ध मारपीट व छिनतई की प्राथमिकी नगर थाना में […]
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाया मारपीट व छिनतई का आरोप
नगर थाना क्षेत्र के बरियारबांधी मुहल्ले की घटना
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के बरियारबांधी मुहल्ले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. मामले को लेकर दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे के विरुद्ध मारपीट व छिनतई की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज करायी गयी है. पहला मामला रॉकी कुमार रमानी ने नगर थाना कांड संख्या 427/17 भादवि की धारा 448, 323, 379, 427, 504, 34 के तहत दर्ज कराया है. जिक्र है कि कि रॉकी व पेंतर ने बरियारबांधी मुहल्ले में अगल-बगल जमीन लेकर घर बनाया है. इसके एवज में गांव के कामदेव राम बतौर रंगदारी 50 हजार रुपये की मांग कर रहा है. इनकार किये जाने पर उसने विनोद को मोहरा बनाया.
30 जून को कुंती देवी, रमेश राम, मुन्ना राम व अन्य पांच-छह अज्ञात के साथ कुदाल-गेंता आदि लेकर पहुंचा व दोनों की दीवार क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे दोनों को करीब 50 हजार रुपये की क्षति पहुंची है. इस दौरान दोनों लड़कों की मदद से विनोद ने पकड़कर मारपीट करते हुए पॉकेट से नगदी दो हजार रुपया व घड़ी की भी छिनतई कर ली. उधर, दूसरे पक्ष के कामदेव राम की पत्नी कुंती देवी ने नगर थाना कांड संख्या 428/17 भादवि की धारा 448, 323, 379, 504, 506, 34 के तहत काउंटर मामला दर्ज कराया है. मामले में कन्हैया राम समेत झुलन राम, पेंतर राम, श्यामदेव राम, स्वास्तिक राम, छोटू राम व रॉकी राम को आरोपित बनाया है. आरोपितों पर जमाबंदी जमीन घेरने, मना करने पर पति को मारपीट कर घायल करने, उनके गले से चांदी सिकड़ी छिनतई करने व घरेलू सामान लेकर चले जाने का आरोप लगाया गया है. नगर थाना की पुलिस पड़ताल में जुटी है.