मोबाइल दुकान से नगद सहित लाखों रुपये के मोबाइल चोरी
रांगा मोड़ के पास हुई घटना वेंटीलेटर तोड़कर अंदर घुसा था चोर, सुबह में हुई जानकारी तब दी गयी थाने को सूचना सूचना मिलते ही छानबीन के लिए घटनास्थल पहुंचे नगर थाना के ओडी पुलिस पदाधिकारी देवघर : नगर थानांतर्गत बाइपास सर्कुलर रोड स्थित आयुष साइबर सेंटर सह मोबाइल दुकान का वेंटीलेटर तोड़ कर चोर […]
रांगा मोड़ के पास हुई घटना
वेंटीलेटर तोड़कर अंदर घुसा था चोर, सुबह में हुई जानकारी तब दी गयी थाने को सूचना
सूचना मिलते ही छानबीन के लिए घटनास्थल पहुंचे नगर थाना के ओडी पुलिस पदाधिकारी
देवघर : नगर थानांतर्गत बाइपास सर्कुलर रोड स्थित आयुष साइबर सेंटर सह मोबाइल दुकान का वेंटीलेटर तोड़ कर चोर अंदर घुसे तथा नगदी,लाखों के मोबाइल सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. सुबह दुकान खोलने पहुंचे, तब मामले की जानकारी हुई. इसके बाद फोन पर घटना की सूचना नगर थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही नगर थाना से ओडी पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार मिश्रा घटनास्थल की छानबीन में पहुंचे. घटना को लेकर दुकान मालिक रवि कुमार शर्मा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाना में लिखित शिकायत दी है. जिक्र है कि हर दिन की तरह रात 10 बजे दुकान बंद कर घर गये.
शनिवार सुबह को दुकान खोलने आये तो वेंटीलेटर टूटा देखा. दुकान खोलने पर अंदर सामान अस्त-व्यस्त था. मिलान करने पर पाया कि चोरों ने उनकी दुकान से नगदी 15 हजार रुपया सहित सात लाख के करीब 150 कीमती मोबाइल, पांच हजार रुपये के 20 हेडफोन, मोबाइल चिप आदि सामान की चोरी कर ली गयी है. समाचार लिखे जाने तक घटना काे लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज किये जाने की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.