झाविमो : 29 को डकाय व दो को देवीपुर में होगी जनसभा
देवघर: झाविमो के जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप यादव 27 मार्च को मोहनपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. 29 मार्च को सारवां-सोनारायठाढ़ी प्रखंड सम्मेलन डकाय में, शाम को मधुपुर नगर में, 30 मार्च को हटिया मैदान, करौं प्रखंड के जोड़ामो में, 31 […]
देवघर: झाविमो के जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप यादव 27 मार्च को मोहनपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
29 मार्च को सारवां-सोनारायठाढ़ी प्रखंड सम्मेलन डकाय में, शाम को मधुपुर नगर में, 30 मार्च को हटिया मैदान, करौं प्रखंड के जोड़ामो में, 31 मार्च को देवघर ग्रामीण का आदर्श नगर जसीडीह, देवघर नगर का हिरणा में बूथ सम्मेलन करेंगे.
29 को डकाय और 2 अप्रैल को देवीपुर प्रखंड के झुंडी में जनसभा में पार्टी नेता हेलीकॉप्टर से आयेंगे. श्री मंडल ने कहा कि झाविमो सुप्रीमो के दुमका से चुनाव लड़ने से इस क्षेत्र के चुनाव में जान आ गया है. कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं और चुनाव प्रचार में लग गये हैं.