क्राइम: मधुपुर के बदिया में पेड़ में फंदे से लटका मिला शव, अपहरण कर अधेड़ की हत्या

मधुपुर: बदिया स्थित जंगल में एक पेड़ से लटकता हुआ 40 वर्षीय व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. बताया जाता है कि शव लाल गमछे के सहारे एक पेड़ पर लटक रहा था. शव पिछले दो-तीन दिनों से पेड़ में लटका हुआ था. लेकिन लोगों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2017 8:44 AM
मधुपुर: बदिया स्थित जंगल में एक पेड़ से लटकता हुआ 40 वर्षीय व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. बताया जाता है कि शव लाल गमछे के सहारे एक पेड़ पर लटक रहा था.

शव पिछले दो-तीन दिनों से पेड़ में लटका हुआ था. लेकिन लोगों की नजर इस पर सोमवार की शाम को गयी. इसके बाद ग्रामीण की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया. शव से बदबू निकल रहा था.

घटना को लेकर आमतल्ला भेड़वा के चौकीदार मृतुन तुरी के बयान पर व्यक्ति का अपहरण कर हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है. जिसमें बताया गया कि ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने इसकी हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नियत से शव पेड़ में लटका दिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version