रेल कर्मचारियों के लिए लगेगा हेल्थ यूनिट

जसीडीह. आसनसोन डिवीजन के सीएमएस बी घटक ने मंगलवार को जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण किया. श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों की सुविधा के लिए स्टेशन परिसर में बनने वाले स्वास्थ्य कैंप के लिए जगह का निरीक्षण सीएमएस ने किया. साथ ही जिला प्रशासन से मिलकर विमर्श किये. उन्होंने बताया कि स्टेशन परिसर में कैंप लगाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2017 8:45 AM
जसीडीह. आसनसोन डिवीजन के सीएमएस बी घटक ने मंगलवार को जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण किया. श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों की सुविधा के लिए स्टेशन परिसर में बनने वाले स्वास्थ्य कैंप के लिए जगह का निरीक्षण सीएमएस ने किया. साथ ही जिला प्रशासन से मिलकर विमर्श किये. उन्होंने बताया कि स्टेशन परिसर में कैंप लगाया जाता है, जहां कांवरियाें के इलाज का नि:शुल्क प्रबंध रहेगा.

कैंप में जिला प्रशासन से 24 घंटे के लिए एक डॉक्टर की मांग की गयी है. साथ ही रेल प्रशासन की ओर से पारा मेडिकल की टीम की भी कैंप में रहेगी. स्टेशन परिसर में रेल कर्मचारियों के लिए हेल्थ यूनिट लगाये जाने को लेकर रेलवे क्वार्टर समेत अन्य जगहों का निरीक्षण किया. इसका प्रपोजल वरीय अधिकारी को भेजा जायेगा.

हेल्थ यूनिट बनने से जसीडीह के रेलकर्मियों को इलाज के लिए मधुपुर नहीं जाना होगा. हेल्थ यूनिट में सभी सुविधा उपलब्ध रहेगी. इस अवसर पर सीनियर डीएमओ डॉ बीएन घोष, एसीएमएस मधुपर डॉ एम महथा, स्टेशन प्रबंधक जे पाठक, एचआई डीके गोप समेत कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version