एसडीपीओ ने बैठक में दिये निर्देश
साइबर अपराधियों पर करें कार्रवाई
नियमित गश्ती करने का निर्देश
सारठ बाजार : अपराध पर अंकुश लगाने एवं आमजन से बेहतर संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने सारठ एवं पालोजोरी के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की व कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि लंबित कांडों का निष्पादन करें तथा विभिन्न मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजें.
वहीं साइबर क्राइम को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिया कि इससे जुड़े युवाओं की ग्राम वार प्रोफाइल तैयार करें तथा उन पर कार्रवाई करें. वहीं नियमित रुप से गश्ती का भी निर्देश दिया गया। मौके पर पुलिस निरीक्षक बिनोद कुमार, बीके सिंह, थाना प्रभारी नुनुदेव राय समेत अन्य मौजूद थे.
