गिरिडीह से अपहृत बच्चा जसीडीह से बरामद प्रभात खबर टोली
गिरिडीह/जसीडीह : गिरिडीह जिले के पचंबा मारवाड़ी टोला से अपहृत 12 वर्षीय 12 वर्षीय तनय कुमार फागेड़िया को गिरिडीह व जसीडीह पुलिस तथा जीआरपी ने जसीडीह स्टेशन से बरामद कर लिया है. अपहरण कर एक करोड़ फिरौती मांगने का आरोप बच्चे के चचेरे भाई व उसके दोस्त सिंकू पर है. पुलिस की दबिश के बाद […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
July 7, 2017 3:51 AM
गिरिडीह/जसीडीह : गिरिडीह जिले के पचंबा मारवाड़ी टोला से अपहृत 12 वर्षीय 12 वर्षीय तनय कुमार फागेड़िया को गिरिडीह व जसीडीह पुलिस तथा जीआरपी ने जसीडीह स्टेशन से बरामद कर लिया है. अपहरण कर एक करोड़ फिरौती मांगने का आरोप बच्चे के चचेरे भाई व उसके दोस्त सिंकू पर है. पुलिस की दबिश के बाद अपराधी बच्चे को जसीडीह स्टेशन पर छोड़कर भाग गये. इस संबंध में गिरिडीह प्रभारी एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने प्रेस कांफ्रेंस में तनय की सकुशल बरामदगी की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि 29 जून को 2.30 बजे तनय कुमार फागेड़िया (12 वर्ष) को पचंबा स्थित गला राशन की दुकान से फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया था. तनय को जसीडीह रेलवे स्टेशन से गुरुवार की सुबह बरामद किया गया. इस मामले में शामिल दोनों अपरहणकर्ताओं को गांडेय-जामताड़ा के सीमा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.
बर्थ-डे वाला दिन उठा ले गये थे : इधर, जसीडीह थाना इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो व जीआरपी थाना इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि गिरिडीह जिले के प्रकाश कुमार भगोड़िया का पुत्र तनय कुमार होली क्रॉस स्कूल के द्वितीय वर्ग का छात्र है. वह बीते 29 जून को ट्यूशन पढ़ने गया था. इसी बीच उनके चचेरे भाई आयुष कुमार व एक अन्य सिंकूू कुमार ने उनके घर पर बर्थडे पार्टी का आयोजन कह कर उसे अपनी बाइक पर जबरन बिठा कर ले गये.
गिरिडीह से अपहृत बच्चा…
उन्होंने उसे कुछ दूरी पर ले जाकर नशीला पदार्थ सुंघा कर किसी अनजान जगह पर छिपा दिया. उधर, बच्चे के गायब होने पर परिजन परेशान हो गये. काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्चा नहीं मिला तो परिजनो ने गिरिडीह थाने में कांड संख्या 198/17 के तहत मामला दर्ज कराया. घटना के बाद पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी का फुटेज निकाल कर देखा. फुटेज का आधार पर चचेरे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. उसने खुलासा किया कि सिंकू को नाबालिग बच्चा सौंप दिया है. इसके बाद पुलिस ने सिंकू नामक युवक का मोबाइल लोकेशन निकाला. लोकेशन जसीडीह के आसपास मिला.
गिरिडीह पुलिस ने इसकी जानकारी जसीडीह पुलिस को दी. जसीडीह पुलिस और जीआरपी ने घेराबंदी की. बचने का रास्ता हर तरफ से बंद देख अपराधियों ने नाबालिग को जसीडीह स्टेशन परिसर में छोड़ दिया और फरार हो गये. पुलिस के अनुसार, अपराधी ने नाबालिग के पिता प्रकाश कुमार को फोन कर उनसे फिरौती के तौर पर एक करोड़ रुपए की मांग कर रहा था. 20 लाख में बात तय हुई थी. लेकिन पुलिस की दबिश के कारण अपराधी नाबालिग को जसीडीह स्टेशन पर छोड़ कर फरार हो गये.
अपहृत नाबालिग ने बताया : उसे किसी जंगल में रखा गया था. जहां उसके साथ मारपीट की जाती थी. उसे खाने के लिए भात और सत्तू दिया जाता था. बताया कि उसे स्टेशन पर छोड़ने के लिए दो बाइक पर चार व्यक्ति सवार होकर आये थे. जसीडीह पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर गिरिडीह पुलिस के मार्फत उसके परिवार को सौंप दिया है.
दाेनों अपहरणकर्ता करमाटांड़ से गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि इस मामले में शामिल दोनों अपरहणकर्ताओं को गांडेय-जामताड़ा के सीमा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. दोनों नाबालिग है. अपहरण में सम्मिलित अन्य पांच-छह अपराधकर्मियों का शिनाख्त कर लिया गया है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अपहरणकर्ताओं द्वारा फिरौती मांगें जाने के सवाल पर श्री किस्पोट्टा ने कहा कि अपहरणकर्ताओं द्वारा परिजन से फिरौती की मांग की जा रही थी. लेकिन अपहृत के परिजन द्वारा कोई फिरौती नहीं दिया गया है. पुलिस दबिश के कारण बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया. प्रेस वार्ता में इनके अलावे एसडीपीओ मनीष टोप्पो, डीएसपी जीतबाहन उरांव भी मौजूद थे.
पुलिस पदाधिकारी की नौ टीमें की गयी गठित
इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 198/17 दिनांक 29.06.17 धारा 363/364 (ए) भादवि के अंतर्गत प्राथमिकी अभियुक्त बिट्टू के विरूद्ध कांड पंजीकृत किया गया था. उन्होंने बताया कि अपहृत के सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस पदाधिकारी की नौ टीमें गठित की गयी थी. इस टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा अपहृत बच्चे तनय कुमार फागेङिया की बरामदगी हेतु झारखंड राज्य एवं बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराधकर्मियों के विरूद्ध निरंतर छापेमारी किया गया जिसके फलस्वरूप अपराधकर्मियों ने पुलिस के दबिश से अपहृत बच्चे को गुरूवार को पूर्वाह्न अपने चंगुल से मुक्त कर दिया. बच्चे को उनके परिजन को सौंप दिया गया है.
फोटो राजीव में है
दोनों अपहरणकर्ता करमाटांड़ से गिरफ्तार
चचेरे भाई प्रकाश ने एक अन्य के साथ मिलकर किया था अपहरण
एक करोड़ फिरौती की कर रहे थे मांग, 20 लाख पर तय हुई थी बात
पुलिस की दबिश की वजह से जसीडीह स्टेशन पर छोड़कर भागे अपहर्ता