सहकार भारती के शिविर का उदघाटन आज
देवघर : सहकार भारती की ओर से श्रावणी मेला में कांवरिया सेवा शिविर का उदघाटन नौ जुलाई को कांवरिया पथ में खिजुरिया के पास होने जा रहा है. इसका उदघाटन सूबे के मंत्री रंधीर सिंह करेंगे. बताया गया है कि शिविर में प्राथमिक चिकित्सा, दवा, नींबू पानी, नींबू चाय, गरम जल, पेय जल आदि की […]
देवघर : सहकार भारती की ओर से श्रावणी मेला में कांवरिया सेवा शिविर का उदघाटन नौ जुलाई को कांवरिया पथ में खिजुरिया के पास होने जा रहा है. इसका उदघाटन सूबे के मंत्री रंधीर सिंह करेंगे. बताया गया है कि शिविर में प्राथमिक चिकित्सा, दवा, नींबू पानी, नींबू चाय, गरम जल, पेय जल आदि की व्यवस्था नि:शुल्क होगी. इसकी जानकारी शिविर प्रमुख सह अध्यक्ष रामकृष्ण झा ने दी है.