बिजली संकट से परेशान शहरवासियों का धरना-प्रदर्शन
अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान शहरवासियों ने अब आंदोलन का रुख अपना लिया है. आप और हम के बैनर तले शहरवासियों ने धरना-प्रदर्शन किया.
मधुपुर : शहर व ग्रामीण इलाकों में चरमरायी बिजली व्यवस्था के खिलाफ आप और हम के तत्वावधान में शनिवार को गांधी चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन के संयोजक मुकेश शर्मा व जियाउल हक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पांच दिनों के अंदर बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो 13 जुलाई के बाद उनका संगठन किसी भी दिन से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने व सड़क पर उतरने के लिए बाध्य हो जायेगा. इसकी सारी जवाबदेही विद्युत विभाग के अधिकारियों पर होगी. इसके अलावे एसडीओ के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें मांग की गयी कि 20 से 22 घंटे नियमित रूप से बिजली बहाल हो, प्रत्येक ट्रांसफाॅर्मर में एबी स्वीच लगाया जाये, सभी जगह 11 हजार केवीए तार के नीचे गार्ड वायर लगाया जाये,
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में रोटेशन के आधार पर बिजली आपूर्ति बंद करने आदि मांगें शामिल हैं. अन्य वक्ताओं ने कहा कि ग्रिड बनने के बाद भी बिजली आपूर्ति में पूरी तरह सुधार नहीं हुआ है. यदि विभाग का लचर रवैया नहीं सुधरा तो उन लोगों को चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर जन्मजय पांडेय, हाजी मो रकीब अंसारी, संतोष भगत, विजय कुमार यादव आदि लोग मौजूद थे.
केवल हुई अनुशंसा, नहीं की गयी कार्रवाई
