मुख्यमंत्री आज दुम्मा के पास करेंगे श्रावणी मेले का उदघाटन तैयारी पूरी, सोमवार से शुरू होगा श्रावणी मेला
देवघर : बाबा नगरी में श्रावणी मेला 2017 की तैयारी पूरी हो गयी है. रविवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास कांवरिया पथ स्थित झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा में समारोह पूर्वक श्रावणी मेला का उदघाटन दोपहर 12:30 बजे करेंगे. उदघाटन समारोह में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, पर्यटन मंत्री अमर बाउरी, श्रम मंत्री राज पलिवार, कृषि मंत्री […]
देवघर : बाबा नगरी में श्रावणी मेला 2017 की तैयारी पूरी हो गयी है. रविवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास कांवरिया पथ स्थित झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा में समारोह पूर्वक श्रावणी मेला का उदघाटन दोपहर 12:30 बजे करेंगे. उदघाटन समारोह में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, पर्यटन मंत्री अमर बाउरी, श्रम मंत्री राज पलिवार, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, दुमका सांसद शिबू सोरेन, देवघर विधायक नारायण दास, जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख उपस्थित रहेंगे. इस वर्ष श्रावणी मेला में देवघर-बासुकिनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा कई नयी व्यवस्था की गयी है.
मुख्यमंत्री आज करेंगे…
दुम्मा से बासुकिनाथ तक पूरे मेला क्षेत्र में एलइडी लाइट लगाये गये हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेले में पहली बार क्यू कॉम्प्लेक्स व टेंट सिटी का इस्तेमाल होगा. शिवगंगा के पानी को साफ करने के लिए फिल्ट्रेशन प्लांट का शुभारंभ नौ जुलाई को होगा.
सुरक्षा-व्यवस्था के लिए मेला क्षेत्र में 23 अस्थायी ओपी थाना व 30 सूचना केंद्र खोले गये हैं. किसी भी अप्रिय घटना व आपदा से निबटने के लिए एटीएस व एनडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा सुरक्षा के लिए चिह्नित स्थानों पर रैफ के जवान रहेंगे. भीड़ पर पैनी नजर डीएफएमडी, ड्रोन कैमरा एयर क्वालिटी तथा इलेक्ट्रीसिटी सेंसर से रखी जायेगी. इस वर्ष श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य जांच के लिए मोबाइल आधारित इसीजी व इकेजी की सुविधा उपलब्ध रहेगी. मेले की तैयारी डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी ए विजयालक्ष्मी के नेतृत्व में की गयी है.