आस्था से बढ़कर कोई शक्ति नहीं

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव का हुआ विधिवत उदघाटन, सांसद ने कहा बासुकिनाथ : विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव-2017 का शुभारंभ रविवार को नंदी चौक के समीप मुख्य सूचना शिविर के मयुराक्षी कला मंच से किया गया. सांसद निशिकांत दुबे, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, उपायुक्त मुकेश कुमार एवं नप अध्यक्ष मंटू लाहा ने संयुक्त रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 4:59 AM

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव का हुआ विधिवत उदघाटन, सांसद ने कहा

बासुकिनाथ : विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव-2017 का शुभारंभ रविवार को नंदी चौक के समीप मुख्य सूचना शिविर के मयुराक्षी कला मंच से किया गया. सांसद निशिकांत दुबे, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, उपायुक्त मुकेश कुमार एवं नप अध्यक्ष मंटू लाहा ने संयुक्त रूप से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर व नारियल फोड़कर मेले का विधिवत उदघाटन किया. सांसद ने कहा कि श्रावणी मेला करोड़ों लोगों की आस्था के साथ जुड़ी हुई है. बासुकिनाथ भी देवघर की तरह महत्वपूर्ण है. पूरे विश्व के आकर्षण का केेंद्र है. इसकी ताकत हमें ज्यादा ऊर्जा देती है. मेले में
श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधा मिले इसकी सुनिश्चितता करनी है. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेले को लेकर वे जानकारी लेते रहेंगे. श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो उसका पूरा ख्याल रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आस्था सबसे बड़ी शक्ति है. नपं अध्यक्ष मंटू लाहा ने कहा कि मेले के सफल संचालन में नगर पंचायत की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है.
हर-हर बम-बम के नारों से गूंज उठा फौजदारी बाबा का दरबार
बासुकिनाथ हो नगर निगम की तरह विकसित
सांसद निशिकांत दुबे ने पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद के उन सभी मांगों का जवाब देते हुए सांसद श्री दुबे ने कहा कि बासुकिनाथ एवं जरमुंडी को पहले नगर निगम की तरह विकसित करने की जरूरत है. जरमुंडी अनुमंडल बनने लायक नहीं है. यहां तो सीओ बीडीओ तक का रहने का आवास नहीं है. एेसे में अनुमंडल बने इसकी कल्पना कैसे की जा सकती है. 52 करोड़ की लागत से जलापूर्ति योजना का कार्य यहां शुरू होगा. एशिया का सबसे बड़ा सोलर लाइट स्ट्रीट जसीडीह से बासुकिनाथ तक का बनाया गया है. सांसद ने कहा कि मै वोट की राजनीति नहीं करता. उन्होंने क्यू काॅम्प्लेक्स निर्माण की भी बात कही.

Next Article

Exit mobile version