एलआइसी मोड़ पर ऑटो पलटा कई यात्री घायल, एक गंभीर
10 Jul, 2017 5:02 am
विज्ञापन
बाइक को बचाने में चालक का बिगड़ा संतुलन व पलट गया ऑटो बड़े ऑटो पर सवार थे करीब 13 यात्री, ट्रेन पकड़ने जा रहे थे जसीडीह काम की तलाश में मोहनपुर थाना के चुल्हिया व बांका से सभी जा रहे थे मुंबई देवघर : मोहनपुर थानांतर्गत चूल्हिया से जसीडीह जा रही यात्रियों से भरा ऑटो […]
विज्ञापन
बाइक को बचाने में चालक का बिगड़ा संतुलन व पलट गया ऑटो
बड़े ऑटो पर सवार थे करीब 13 यात्री, ट्रेन पकड़ने जा रहे थे जसीडीह
काम की तलाश में मोहनपुर थाना के चुल्हिया व बांका से सभी जा रहे थे मुंबई
देवघर : मोहनपुर थानांतर्गत चूल्हिया से जसीडीह जा रही यात्रियों से भरा ऑटो नगर थाना क्षेत्र के एलआइसी मोड़ के समीप रात करीब साढ़े आठ बजे पलट गया. घटना में उक्त ऑटो पर सवार करीब आधे दर्जन यात्री घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घायल यात्रियों में से चूल्हिया गांव निवासी शिवा की हालत गंभीर है. शिवा के सिर सहित छाती में गंभीर चोट लगी है.
प्राथमिक उपचार के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. शिवा के अलावा मोहनपुर थाना क्षेत्र के ही बांक निवासी रोहित कुमार का भी इलाज सदर अस्पताल में किया गया. घटना के बारे में रोहित ने बताया कि वे लोग कुल 12-13 यात्री उक्त बड़ा ऑटो (जेएच 15 एम 4143) पर सवार होकर मुंबई के लिए ट्रेन पकड़ने जसीडीह जा रहे थे. ऑटो को उनलोगों ने चूल्हिया गांव से ही रिजर्व किया था. एलआइसी मोड़ पर पहुंचते ही सामने से एक बाइक आ गया. उक्त बाइक को बचाने के लिये चालक ने अचानक ऑटो का ब्रेक लगाया तो पलट गयी. घटना की सूचना पाकर नगर थाना गश्तीदल व पीसीआर पुलिस घटनास्थल पहुंची. दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर थाना लाया. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










