profilePicture

एलआइसी मोड़ पर ऑटो पलटा कई यात्री घायल, एक गंभीर

बाइक को बचाने में चालक का बिगड़ा संतुलन व पलट गया ऑटोप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 5:02 AM

बाइक को बचाने में चालक का बिगड़ा संतुलन व पलट गया ऑटो

बड़े ऑटो पर सवार थे करीब 13 यात्री, ट्रेन पकड़ने जा रहे थे जसीडीह
काम की तलाश में मोहनपुर थाना के चुल्हिया व बांका से सभी जा रहे थे मुंबई
देवघर : मोहनपुर थानांतर्गत चूल्हिया से जसीडीह जा रही यात्रियों से भरा ऑटो नगर थाना क्षेत्र के एलआइसी मोड़ के समीप रात करीब साढ़े आठ बजे पलट गया. घटना में उक्त ऑटो पर सवार करीब आधे दर्जन यात्री घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घायल यात्रियों में से चूल्हिया गांव निवासी शिवा की हालत गंभीर है. शिवा के सिर सहित छाती में गंभीर चोट लगी है.
प्राथमिक उपचार के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. शिवा के अलावा मोहनपुर थाना क्षेत्र के ही बांक निवासी रोहित कुमार का भी इलाज सदर अस्पताल में किया गया. घटना के बारे में रोहित ने बताया कि वे लोग कुल 12-13 यात्री उक्त बड़ा ऑटो (जेएच 15 एम 4143) पर सवार होकर मुंबई के लिए ट्रेन पकड़ने जसीडीह जा रहे थे. ऑटो को उनलोगों ने चूल्हिया गांव से ही रिजर्व किया था. एलआइसी मोड़ पर पहुंचते ही सामने से एक बाइक आ गया. उक्त बाइक को बचाने के लिये चालक ने अचानक ऑटो का ब्रेक लगाया तो पलट गयी. घटना की सूचना पाकर नगर थाना गश्तीदल व पीसीआर पुलिस घटनास्थल पहुंची. दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर थाना लाया. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version