ट्रेन से कटकर विवाहिता की मौत

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के लेटवावरण गांव के पास देवघर-दुमका रेल लाइन में मालगाड़ी से कट कर 25 वर्षीय रेखा देवी की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार दोहर करीब 12:30 बजे दुमका की ओर से मालगाड़ी आ रही थी व रेल पटरी पर रेखा बैठी हुई थी. पहले तो मालगाड़ी के ड्राइवर ने ट्रेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2014 10:27 AM

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के लेटवावरण गांव के पास देवघर-दुमका रेल लाइन में मालगाड़ी से कट कर 25 वर्षीय रेखा देवी की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार दोहर करीब 12:30 बजे दुमका की ओर से मालगाड़ी आ रही थी व रेल पटरी पर रेखा बैठी हुई थी. पहले तो मालगाड़ी के ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी व रेखा को पटरी से समझा-बुझाकर हटाया.

लेकिन जैसे गाड़ी आगे बढ़ी रेखा पिछले डिब्बे के बीच पटरी की ओर अपनी गर्दन कर दी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. रेखा का मायका मोहनपुर थाने के ही हारोडीह गांव में है.

रेखा के पिता बलभद्र महतो ने मोहनपुर थाने में पति राजेश यादव, ससुर शंभु यादव व सास पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पिता बलभद्र महतो के अनुसार ससुराल वाले मोटरसाइकिल की मांग को लेकर अक्सर रेखा को प्रताड़ित करते थे. इससे तंग आकर उसने अपनी जान रेल पटरी पर दे दी. रेखा की एक बेटी भी है. मायके वालों ने आरोपित ससुर शंभु यादव को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version