लिट्टीपाड़ा के लैंपस सचिव पर राशि गबन की प्राथमिकी
लिट्टीपाड़ा : प्रखंड के लैंपस सदस्य सचिव बाहुल मंडल पर धान क्रय में 11 लाख 47 हजार 235 रुपये की हेराफेरी का आरोप लगा है. मामले को लेकर डीसी दिलीप कुमार झा के निर्देश पर जिला सहकारिता पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने लिट्टीपाड़ा थाने में लैंपस सदस्य सचिव पर सरकारी राशि के गबन व धोखाधड़ी […]
लिट्टीपाड़ा : प्रखंड के लैंपस सदस्य सचिव बाहुल मंडल पर धान क्रय में 11 लाख 47 हजार 235 रुपये की हेराफेरी का आरोप लगा है. मामले को लेकर डीसी दिलीप कुमार झा के निर्देश पर जिला सहकारिता पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने लिट्टीपाड़ा थाने में लैंपस सदस्य सचिव पर सरकारी राशि के गबन व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार, लिट्टीपाड़ा लैंपस में 147 किसानों से वर्ष 2016-17 में धान क्रय हेतु लैंपस सदस्य सचिव बाहुल मंडल व नेकोफ के जिला प्रबंधक आकाश भगत द्वारा एकरारनामा किया था. लेकिन मात्र 5907.76 क्विंटल धान निबंधित 27 किसानों से खरीदा गया. इसमें से 4419.23 क्विंटल धान सीधे किसानों से नेकोफ पाकुड़ द्वारा मिलिंग हेतु राइस मिल अभिन्यास एग्रो फूड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेट रानीश्वर दुमका को भेजा गया गया. शेष 1488.53 क्विंटल धान जो लैंपस गोदाम में स्टॉक किया गया था. उसमें से मात्र 1235.60 क्विंटल धान ही लिट्टीपाड़ा लैंपस के सदस्य सचिव द्वारा राइस मिल को उपलब्ध कराया गया था.
भौतिक निरीक्षण में स्टॉक शून्य मिला : शेष धान प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यवीर रजक व प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा गोदाम का भौतिक निरीक्षण करने पर धान शून्य पाया गया.
लिट्टीपाड़ा के लैंपस सचिव…
सदस्य सचिव द्वारा राइस मिल रानीश्वर को 310.70 क्विंटल धान कम दिया गया और चार लाख 97 हजार 120 रुपये किसानों का धान के रुपये का गबन कर लिया गया. धान क्रय के लिए किसानों की जमीन के कागजात की जांच जब अंचल कार्यालय द्वारा की गयी तो पता चला कि नेकोफ द्वारा किसानों का नाम निबंधित किया गया था. पर नेकोफ द्वारा केवल 27 वैसे किसानों का निबंधन किया जिनकी अधिक जमीन थी वो जांच के घेरे में हैं. वहीं 2015-016 में भी बाहुल मंडल के द्वारा धान अधिप्राप्ति में नौ किसानों से बिना किसी को सूचना दिये ठगी कर 460.73 क्विंटल धान क्रय लिया गया था और किसानों को चार लाख 97 हजार 120 रुपये भुगतान भी नहीं किया गया है. इस मामले को पंचायत समिति की बैठक में कई बार पंचायत समिति सदस्य ओम प्रकाश मंडल द्वारा उठाये जाने के पश्चात बीडीओ ने जांच करने पर मामला सत्य पाया था. तत्काल जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा मामला दर्ज करने के पश्चात लिट्टीपाड़ा पुलिस जांच में जुट गयी है. थाना प्रभारी महावीर उरांव ने बताया कि बाहुल मंडल पर किसानों की धान की राशि गबन व धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर लिया गया है. बाहुल मंडल को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.
धान क्रय में 11 लाख 47 हजार 235 रुपये की हेरा-फेरी का आरोप
जिला सहकारिता पदाधिकारी ने दर्ज कराया मामला
लिट्टीपाड़ा लैंपस में 147 किसानों से वर्ष 2016-17 में धान क्रय किया गया था