आक्रोश: झारखंड मुक्ति मोरचा ने प्रखंड में दिया धरना-प्रदर्शन, किसानों के हितों की अनदेखी बंद हो

मधुपुर: प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को झामुमो ने राज्य के किसानों की हालत पर चिंता जताते हुए धरना दिया. प्रखंड अध्यक्ष दिनेश्वर किस्कू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाये. कहा कि वर्तमान सरकार किसान विरोधी है. किसानों के बकाया बीमा राशि भी अब तक भुगतान नहीं किये गये हैं. धरना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 11:51 AM
मधुपुर: प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को झामुमो ने राज्य के किसानों की हालत पर चिंता जताते हुए धरना दिया. प्रखंड अध्यक्ष दिनेश्वर किस्कू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाये. कहा कि वर्तमान सरकार किसान विरोधी है. किसानों के बकाया बीमा राशि भी अब तक भुगतान नहीं किये गये हैं.
धरना के उपरांत राज्यपाल के नाम बीडीओ संतोष कुमार चौधरी को 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. जिसमें किसानों की कृषि ऋण माफ करने, धान अधिप्राप्ति का पिछला बकाया राशि का भुगतान शीघ्र करने, बीज वितरण तुरंत करने, 365 दिन सिंचाई का उचित प्रबंध करने, प्रत्येक प्रखंड में कोल्ड स्टोरेज का निर्माण करने, फसल बीमा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कर बीमा कराने, परंपरागत व वैकल्पिक खेती को बढ़ावा देने, एनएटी-एसपीटी एक्ट में पुन: छेड़छाड़ नहीं करने, मधुपुर में बिजली व्यवस्था दुरुस्त कर 24 घंटे आपूर्ति करने, खाद्य आपूर्ति अधिनियम के तहत वंचित व एपीएल परिवार को राशन कार्ड मुहैया करने, सभी गरीबों व जरूरतमंद परिवार को चिह्नित कर आवास निर्माण करने, सभी बुजुर्गों को पेंशन देने आदि मांग शामिल है.
ये थे मौजूद
आबुतालिब अंसारी, साकीर अंसारी, मोकित खान, हैदर अंसारी, मुख्तार अंसारी, शमशेर खान, अख्तर हुसैन, फिरोज खान, आजाद हुसैन, लखन किस्कू, वकील हेम्ब्रम, नुनुलाल बेसरा, जमील अंसारी, सफाउद्वीन, मो शमीम, रूबी लाल मरांडी, नथु पुजहर, धर्मसेन, राजकुमार मुर्मू, गंगा दास, कैलाश दास, दिलीप जयसवाल आदि लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version