500 गृहरक्षक व 283 जवानों की प्रतिनियुक्ति, फिर भी हर तरफ जाम
देवघर: श्रावणी मेला में यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए सात अस्थायी ओपी खोले गये हैं. उक्त सभी ओपी समेत विभिन्न ट्रैफिक पोस्ट पर करीब 500 गृहरक्षक जवानों व 283 जिला बल के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बावजूद शहर में हर तरफ जाम लग रहा है. किधर नो इंट्री जोन है, इसका […]
देवघर: श्रावणी मेला में यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए सात अस्थायी ओपी खोले गये हैं. उक्त सभी ओपी समेत विभिन्न ट्रैफिक पोस्ट पर करीब 500 गृहरक्षक जवानों व 283 जिला बल के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बावजूद शहर में हर तरफ जाम लग रहा है. किधर नो इंट्री जोन है, इसका भी अंदाजा किसी को नहीं है.
दिन में ही सत्संग चौक पर बड़ी वाहनों की इंट्री करा दी गयी. इससे उक्त स्थल पर घंटों जाम लगा रहा. वहीं सर्राफ स्कूल के समीप, प्राइवेट बस स्टैंड गेट से लेकर फव्वारा चौक तक, पानी टंकी रोड से लेकर मंदिर मोड़ झौसागढ़ी तक दिनभर में कई बार जाम लगता-छूटता रहा. इन मार्गों में स्थिति ऐसी थी कि बाइक भी निकलना मुश्किल हो रहा था. विभाग की मानें तो यातायात नियंत्रण के लिए बने सभी ओपी में सात डीएसपी प्रभारी बनाये गये हैं. इसके अलावा सीसीआर डीएसपी वरीय प्रभार में हैं.
इन सब पर मॉनिटरिंग के लिए वायरलेस एसपी चंद्रशेखर को यातायात का दायित्व दिया गया है. बावजूद श्रावणी मेला के पहले दिन ही चरमरायी यातायात व्यवस्था के चलते श्रद्धालु कांवरियों व आम लोगों को काफी कठिनाई हुई.