साइबर आरोपितों की तलाश में पहुंची छतीसगढ़ पुलिस

देवघर:छत्तीसगढ़ अंतर्गत दंतेवाड़ा कोतवाली थाना के उपनिरीक्षक शांता कुमार साहू के नेतृत्व में दो सदस्यीय छापेमारी टीम सोमवार को देवघर पहुंची. यहां नगर थाना गश्ती दल के सहयोग से छत्तीसगढ़ पुलिस की छापेमारी टीम ने आरोपितों के ठिकाने सत्संग हिरना मुहल्ले में छान मारा. बावजूद आरोपित हाथ नहीं लगे तो उनलोगों के विरुद्ध जानकारी एकत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 11:52 AM
देवघर:छत्तीसगढ़ अंतर्गत दंतेवाड़ा कोतवाली थाना के उपनिरीक्षक शांता कुमार साहू के नेतृत्व में दो सदस्यीय छापेमारी टीम सोमवार को देवघर पहुंची. यहां नगर थाना गश्ती दल के सहयोग से छत्तीसगढ़ पुलिस की छापेमारी टीम ने आरोपितों के ठिकाने सत्संग हिरना मुहल्ले में छान मारा. बावजूद आरोपित हाथ नहीं लगे तो उनलोगों के विरुद्ध जानकारी एकत्र कर वापस लौट गये.

छत्तीसगढ़ से आये उपनिरीक्षक साहू ने बताया कि वे लोग आरोपित मदन कुमार व मनोज कुमार की तलाश में पहुंचे हैं. इन दोनों आरोपितों के विरुद्ध दंतेवाड़ा कोतवाली थाना कांड संख्या 61/17 भादवि की धारा 420, 66 आइटी एक्ट के विरुद्ध दर्ज है.


आरोपितों पर ब्लॉक कॉलोनी दंतेवाड़ा निवासी कृष्णा सिंह की पत्नी मीरा कुमारी के एसबीआइ एकाउंट से 75 हजार रुपये उड़ाने का आरोप है. बैंक से डिटेल्स निकालने के बाद आरोपितों के विरुद्ध कोर्ट से वारंट लिया. इसके बाद वे लोग छापेमारी में पहुंचे. छापेमारी टीम में एएसआइ छत्रपाल साहू भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version