झारखंड देवघर सावन मेले का दूसरा दिन, यहां देखें अद्भुत नजारा
श्रावणी मेेले के दूसरे दिन बाबाधाम में कांवरियों की जबर्दस्तभीड़ रही है. एक महीने तक चलने वाले इस मेले को लेकर प्रशासन ने काफी तैयारियां की है. कल दिन भर 80 हजार से अधिक कांवरियों ने वैद्यनाथ मंदिर मेंजलापर्ण किया. प्रभात खबर डॉट कॉम में आकर आप श्रावणी मेले का लाइव वीडियो देख सकतेहैं. कल […]
श्रावणी मेेले के दूसरे दिन बाबाधाम में कांवरियों की जबर्दस्तभीड़ रही है. एक महीने तक चलने वाले इस मेले को लेकर प्रशासन ने काफी तैयारियां की है. कल दिन भर 80 हजार से अधिक कांवरियों ने वैद्यनाथ मंदिर मेंजलापर्ण किया. प्रभात खबर डॉट कॉम में आकर आप श्रावणी मेले का लाइव वीडियो देख सकतेहैं. कल अमरनाथमें श्रद्धालुओं पर हुए हमले के मद्देनजर आज मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है
.
गौरतलब है कि श्रावणी मेले में देश के सभी हिस्सों से लोग आते हैं. दुनिया के सबसे लंबे मेले को लेकर इलाके में उत्साह रहता है, वहीं प्रशासन इस मेले के आयोजन को लेकर लंबे समय से तैयारी करती है.सुरक्षा-व्यवस्था के लिए मेला क्षेत्र में 23 अस्थायी ओपी थाना व 30 सूचना केंद्र खोले गये हैं. किसी भी अप्रिय घटना व आपदा से निबटने के लिए एटीएस व एनडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा सुरक्षा के लिए चिह्नित स्थानों पर रैफ के जवान रहेंगे.