पूर्णिया के कस्बा निवासी कांवरियों का वाहन ट्रक से टकराया, चालक की मौत, 20 कांवरिया घायल

देवघर :श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में 20 कांवरिया घायल हो गये. हादसे में वैन के चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि, दो कांवरिया की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी घायल श्रद्धालु बिहार के पूर्णिया जिले के कस्बा निवासी है. सभी श्रद्धालु सावन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 11:35 AM

देवघर :श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में 20 कांवरिया घायल हो गये. हादसे में वैन के चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि, दो कांवरिया की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

सभी घायल श्रद्धालु बिहार के पूर्णिया जिले के कस्बा निवासी है. सभी श्रद्धालु सावन में बाबा बैद्यनाथ का दर्शन करने आये थे. बाबा की पूजा कर सभी श्रद्धालु पिकअप वैन से अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान देवघर-जमुई सड़क मार्ग पर खोरीपानन के पास कांवरिया से भरी पिकअप वैन की टक्कर सामने से आ रहे ट्रक से हो गयी. इसी बीच पीछे से आ रही एक और गाड़ी ने इसी पिकअप वैन को टक्कर मार दिया. इससे वैन के चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. हादसे में सभी श्रद्धालु घायल हैं, इनमें दो की हालत गंभीर है.

घायलों में कालू साह, मीणा देवी, हरिनंदन मंडल, लोबिन मंडल, चंपा देवी, गंगाराम मंडल, अनिल चौधरी, दिलो देवी, चंदन कुमार, महेश चौधरी, रीना कुमारी, स्नोका देवी, निखिल मंडल, रवि मंडल, उमेश मंडल, गुड़िया देवी, शिला देवी, रूपा देवी और जगदीश चौधरी शामिल हैं. इनमें जगदीश चौधरी की स्थिति गंभीर है, उन्हें आइसीयू में भरती कराया गया है. सभी लोगों को सिर, पैर और चेहरे पर चोट लगी है. वहीं, मृत चालक का नाम और पता बता पाने में घायल कांवरिया असमर्थता जतायी है.

Next Article

Exit mobile version