एसएमसी की बैठक में मुखिया रहें उपस्थित
देवघर : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा एवं प्राथमिक शिक्षा निदेशक मीना ठाकुर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रम की समीक्षा की. विभागीय पदाधिकारी द्वय ने कहा कि स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) की मासिक बैठक में मुखिया जी की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायें. अगर किसी कारण से मुखिया जी […]
साक्षरता कार्यक्रम के तहत प्रेरक की परीक्षा अगस्त महीने में होगी. इसके लिए पंचायत, प्रखंड, जिला व केंद्र स्तर पर लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया. पंद्रह अगस्त तक पूरे राज्य में एक हजार पंचायत को शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना है. जिरो प्रतिशत ड्रॉप आउट वाले विद्यालय सहित शत प्रतिशत नामांकन करने वाले विद्यालयों का प्रमाणित प्रमाण पत्र विभाग को यथाशीघ्र उपलब्ध करायें. जिन बच्चों का बैंक खाता नहीं खुला है. कैंप आयोजित कर बच्चों का खाता खाेलने एवं आधार सीडिंग कराने का निर्देश दिया गया.
इसकी जवाबदेही बीआरपी व सीआरपी को सौंपने का निर्देश दिया गया. जिले में फंग्शनल स्थापना अनुमति प्राप्त स्कूलों की जांच कर यथाशीघ्र रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राएं जिन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर ली है. स्नातक स्तरीय शिक्षा के लिए कॉलेजों में दाखिला सुनिश्चित करायें. अगर किसी छात्राओं का अंक कम आया है. उनका हूनर पोर्टल के माध्यम से ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करायें. ताकि योजना के तहत दक्ष बनाने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्राइमरी स्कूलों में अगले महीने प्री-टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. समीक्षा बैठक में प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक सीवी सिंह एवं बीइइओ देवघर अरूण कुमार आदि मौजूद थे.