14 वर्ष आयु वर्ग में देवघर प्रखंड चैंपियन

देवघर. तीन दिवसीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन केके स्टेडियम में 14वर्षीय आयु वर्ग के बालकों का जिलास्तरीय मैच हुआ. इसमें जिले भर के प्रखंडों से पांच टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का आयोजन जिला क्रीड़ा केंद्र के प्रशिक्षक अंजुलिस तिर्की की देखरेख में संपन्न हो सका. तीसरे दिन का पहला मैच करौं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 8:40 AM
देवघर. तीन दिवसीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन केके स्टेडियम में 14वर्षीय आयु वर्ग के बालकों का जिलास्तरीय मैच हुआ. इसमें जिले भर के प्रखंडों से पांच टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का आयोजन जिला क्रीड़ा केंद्र के प्रशिक्षक अंजुलिस तिर्की की देखरेख में संपन्न हो सका. तीसरे दिन का पहला मैच करौं प्रखंड बनाम मो हनपुर के बीच खेला गया, जिसमें ट्राइब्रेकर के जरिये करौं प्रखंड 4-3 से विजयी रही.

दूसरा मैच सारवां व पालोजोरी प्रखंड के बीच खेला गया. पालोजोरी ने ट्राइब्रेकर के जरिये सारवां को 6-5 के अंतर से हराया. सेमीफाइनल मैच देवघर बनाम पालोजोरी प्रखंड के खिलाड़ियों के बीच खेला गया, जिसमें देवघर प्रखंड ने 3-0 से जीत हासिल की. मैच में बादल टुडु, उमेश हेंबरम व मनु हांसदा ने बारी-बारी से एक-एक गोल किये.

प्रतियोगिता के दौरान देवघर व करौं प्रखंड के बीच खेला गया,जिसमें देवघर प्रखंड ने 2-0 से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं करौं प्रखंड की टीम उपविजेता बनने का गौरव हासिल किया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश ने विजेता अौर उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल व ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया.

Next Article

Exit mobile version