डिग्री वन में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन देने वालों की होगी काउंसेलिंग
देवघर : एएस कॉलेज देवघर में स्नातक खंड एक में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का काउंसेलिंग किया जायेगा. प्राचार्य डॉ फणिभूषण यादव ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने स्नातक खंड एक में दाखिले के लिए आवेदन दिया है. वो सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ कॉलेज में विभागाध्यक्ष से मिल कर […]
देवघर : एएस कॉलेज देवघर में स्नातक खंड एक में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का काउंसेलिंग किया जायेगा. प्राचार्य डॉ फणिभूषण यादव ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने स्नातक खंड एक में दाखिले के लिए आवेदन दिया है. वो सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ कॉलेज में विभागाध्यक्ष से मिल कर काउंसेलिंग में शामिल होकर दाखिला ले सकते हैं.
स्नातक खंड दो का वर्ग कक्ष 18 जुलाई से आरंभ होगा. इसलिए विद्यार्थी नियमित रूप से वर्ग कक्ष में उपस्थित हों. अन्यथा 75 फीसदी से कम उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित कर दिया जायेगा. प्राचार्य ने बताया कि नैक से मान्यता के लिए टीम का कॉलेज निरीक्षण अगस्त के अंतिम सप्ताह अथवा सितंबर के प्रथम सप्ताह में होने की संभावना है. टीम के निरीक्षण को देखते हुए कॉलेज में प्राध्यापकों की बैठक आहूत की गयी. इसमें सभी प्राध्यापकों को कार्यों को पूरा करने की जवाबदेही सौंपी गयी है.