देवघर से अमरनाथ यात्रा पर जायेंगे तीर्थ यात्री

देवघर : अनंतनाग में तीर्थ यात्रियों से भरी बस पर आतंकी हमले के बाद भी शिव भक्तों का हौसला बरकरार है. बाबा बरफानी के प्रति आस्था ही है कि जल्द ही देवघर से लगभग एक दर्जन श्रद्धालुअों का जत्था भगवान दर्शन के लिए देवघर से रवाना होने वाले हैं. यात्रा को लेकर श्रद्धालुअों ने मई-जून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 8:44 AM
देवघर : अनंतनाग में तीर्थ यात्रियों से भरी बस पर आतंकी हमले के बाद भी शिव भक्तों का हौसला बरकरार है. बाबा बरफानी के प्रति आस्था ही है कि जल्द ही देवघर से लगभग एक दर्जन श्रद्धालुअों का जत्था भगवान दर्शन के लिए देवघर से रवाना होने वाले हैं. यात्रा को लेकर श्रद्धालुअों ने मई-जून माह के मध्य में ही अपना अौर अपने परिजनों के नाम से रजिस्ट्रेशन करवा रखा है. आतंकी हमले से देश भर में आक्रोश का माहौल है. इसके बाद भी भक्तों की आस्था उफान पर है. देवघर से लगभग एक दर्जन अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था 21 जुलाई को जसीडीह स्टेशन से रवाना होगा. इसके बाद क्रमश: 22,23 व 24 जुलाई को देवघर से श्रद्धालु रवाना होंगे.

संताल परगना प्रमंडल से लगभग 160 से 200 यात्रियों ने अमरनाथ यात्रा के लिए संबंधित बैंक(पीएनबी) से अपना रजिस्ट्रेशन करवा रखा है, जिसमें देवघर से एक दर्जन ने अपनी बुकिंग करवायी है. तीर्थ यात्रियों का उत्साह अब भी बरकरार है.
प्रभात खबर से कहा: अातंकी घटनाओं से विचलित नहीं होने वाले भक्त
प्रभात खबर से बातचीत के क्रम में श्रद्धालुअों ने बताया कि काफी मुश्किल से अमरनाथ यात्रा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाये हैं. यात्रा का अवसर मिल रहा है तो वहां अवश्य जाना चाहेंगे. श्रद्धालु कुंदन कुमार व संतोष साह ने बताया कि 24 जुलाई को उनलोगों की यात्रा की टिकट बनी है. इसके लिए वे अभी से अपनी तैयारी में जुट गये हैं. बाबा अमरनाथ के दर्शन का अवसर मिला है. इस अवसर को वे चूकना नहीं चाहते. अमन कुमार गुप्ता व अमर कुमार ने बताया कि, कश्मीर की घटना से वे विचलित नहीं हुए हैं. यात्रा के लिए 23 तारीख का टिकट बन चुका है. जल्द ही वे दर्शन के लिए रवाना होंगे. इनके अलावा रॉबिन चौधरी, अमित कुमार व दीपक महथा ने भी बताया कि भोलेनाथ पर उनकी गहरी आस्था है. अमरनाथ यात्रा के लिए 21 व 22 जुलाई की टिकट बन चुकी है. यात्रा को लेकर वे सभी अभी से तैयारी में जुट गये हैं. वहां के मौसम को देखते हुए क्या कुछ ले जाना है कैसे जाना है. सभी चीजों की पड़ताल में जुटे हैं. किसी तरह की कोई घटना से वे विचलित नहीं होने वाले.

Next Article

Exit mobile version