हाइटेंशन तार की चपेट में आया ट्रक, भागने की कोशिश में करंट से चालक की मौत
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधा के समीप बुधवार की दोपहर विद्युत तार की चपेट में आने से एक ट्रक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक चालक को उतार कर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां अॉन ड्यूटी चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. चालक का नाम शिव कुमार […]
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधा के समीप बुधवार की दोपहर विद्युत तार की चपेट में आने से एक ट्रक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक चालक को उतार कर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां अॉन ड्यूटी चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. चालक का नाम शिव कुमार तुरी(50) है. वह जमुई जिला अंतर्गत सिमुलतला थाना क्षेत्र के नगवा-कुनेहार का रहने वाला बताया जाता है.
फिलहाल जसीडीह इलाके में किराये पर रहता था व ट्रक चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब शिव कुमार लोड ट्रक लेकर बंधा के समीप ट्रक साइड कर रहा था. इसी क्रम में बुधवार को तकरीबन 2.30 से 3.00 बजे के बीच बिजली तार में स्पर्श के कारण ट्रक हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया और ट्रक में करंट प्रवाहित होने लगा.
लोगों के शोर के बाद चालक ने दरवाजा खोलकर कूदना चाहा. लेकिन वह भी चपेट में आ गया. पीसीआर चार नंबर के पुलिस पदाधिकारी व टीम उसे अस्पताल ले गयी. जहां अॉन ड्यूटी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस की देखरेख में चिकित्सकों ने उसका पोस्टमार्टम कर लाश परिजनों के हवाले कर दिया. मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि अबतक परिजनों ने कोई शिकायत नहीं दी है.