देवघर: जसीडीह डाबरग्राम की रोशनी-रश्मि (काल्पनिक नाम) मर्डर मिस्ट्री में सीआइडी अब भी एक्जीविट की तलाश मे जुटी है. इस संबंध में सीआइडी डीएसपी ने दोनों के परिजनों से बातचीत की. इसके पश्चात सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम स्टाफ से भी नगर थाना में बुला कर पूछताछ की. इसके बाद श्मशान के पुजारी से भी पूछताछ कर जानकारी ली.
बताया जाता है कि सीआइडी आइजी के निर्देश पर डीएसपी पूछताछ करने पहुंचे थे. बताते चलें कि रोशनी-रश्मि पिछल्ले साल जून माह में एक साथ लापता हुई थी. बाद में दोनों की लाश पुलिस लाइन के पीछे तालाब से मिली थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों के रेप के बाद हत्या की पुष्टि हुई थी. इस मामले में सड़क से संसद तक गरम रहा था.
राज्यपाल के सलाहकार दो बार मामले की जांच में यहां पहुंचे थे. वहीं डीजीपी समेत दो एडीजी व कई आइजी, डीआइजी व एसपी रैंक के अधिकारियों ने यहां कैंप कर जांच-पड़ताल की थी. बावजूद इस मामले में कुछ सुराग नहीं मिला और कांड अब तक अनसुलझी पहेली बनी हुई है.