बीओआइ कर्मी गये दो दिवसीय हड़ताल पर

देवघर: प्रबंधन के कर्मचारी विरोधी निर्णय के खिलाफ शुक्रवार से बैंक ऑफ इंडिया(बीओआइ) के कर्मचारियों ने शाखाओं व कार्यालयों में दो दिवसीय (28 व 29 मार्च) कामकाज ठप कर दिया है. इससे पूर्व बैंक कर्मियों ने फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया स्टॉफ यूनियन के बैनर तले 24 फरवरी को प्रस्तावित हड़ताल और 10 मार्च को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2014 10:09 AM

देवघर: प्रबंधन के कर्मचारी विरोधी निर्णय के खिलाफ शुक्रवार से बैंक ऑफ इंडिया(बीओआइ) के कर्मचारियों ने शाखाओं व कार्यालयों में दो दिवसीय (28 व 29 मार्च) कामकाज ठप कर दिया है.

इससे पूर्व बैंक कर्मियों ने फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया स्टॉफ यूनियन के बैनर तले 24 फरवरी को प्रस्तावित हड़ताल और 10 मार्च को प्रधान कार्यालय के सामने महाधरना कार्यक्रम को बैंक के अध्यक्ष और एमडी(प्रबंध निदेशक) के कर्मचारी हित में पट्रोल खर्च व स्वास्थ्य जांच की सुविधा के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया था.

मगर फेडरेशन के माध्यम से हुई वार्ता के बाद भी प्रबंधन सुविधा देने में नाकाम रहा. इस कारण फेडरेशन के महासचिव दिनेश झा लल्लन के आह्वान पर बैंक की शाखाओं व कार्यालयों में कार्यरत तमाम कर्मी हड़ताल पर चले गये हैं. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभी बैंक कर्मी शनिवार को भी हड़ताल पर रहेंगे. हड़ताल में नंदलाल बलियासे, असीम कुमार मुखर्जी, शरत गोपाल झा, सुबोध रजक, विजय कुमार दास, बीएस झा, एमएल दास, समीर राय, हेमंत झा, खुशबू प्रिया, एचएस मिश्र, एसके वाजपेयी, जैकी अहमद, रतन कुमार सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version