देवघर: आभूषण व्यवसायी ललित अपहरण-हत्याकांड में अब तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है. कई दिनों तक पुलिस ने इस मामले में अलग-अलग लोगों से पूछताछ की.
इस मामले में अर्पणा द्वारा दर्ज कराये प्राथमिकी के आरोपितों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. वहीं ललित के मोबाइल पर अंतिम बार जिससे बातचीत हुई थी, उसे भी कई दिनों तक थाने में रख कर पूछताछ की गयी. बावजूद इस मामले में अब तक कुछ सुराग नहीं मिल पाया है. शव बरामदगी के बाद श्यामगंज रोड की खुशबू कुमारी ने दूसरी प्राथमिकी भी नगर थाने में दर्ज करायी. इस मामले में ललित की पहली पत्नी अर्पणा देवी समेत उसके दो साले संतोष व अन्य, उसके दो भाइयों सुजीत व अजित तथा चार-पांच अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. आरोपितों पर षडयंत्र के तहत ललित का अपहरण कर हत्या करने व शव छिपा देने का आरोप लगाया गया है.
वहीं अर्पणा कुमारी ने पति ललित कुमार के अपहरण की प्राथमिकी नगर थाने में ही 21 मार्च को दर्ज करायी थी. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 162/14 भादवि की धारा 364, 34 के तहत दर्ज किया गया था. मामले में खशबू राउत, एक न्यूज चैनल के जयप्रकाश चौधरी, सुमित सिंह व पिंकू शर्मा को आरोपित बनाया गया था. उसी दिन के बाद से पुलिस खुशबू सहित सुमित व पिंकू को थाने में लाकर पूछताछ करती रही है. मंगलवार को थाने में पिंकू व सुमित को बाहर में बैठा कर रखा गया था.