मलहारा जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर

देवघर: मोहनपुर प्रखंड स्थित मलहारा गांव जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति जर्जर हो गयी है. बरसात की वजह से सड़क पूरी तरह कीचड़ व गड्ढे में तब्दील हो गयी है. लगभग पांच हजार की आबादी वाले मलहारा गांव के लोगों का आना-जाना कठिन हो गया है. कीचड़ युक्त सड़क पर साइिकल व मोटरसाइिकल तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 9:50 AM

देवघर: मोहनपुर प्रखंड स्थित मलहारा गांव जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति जर्जर हो गयी है. बरसात की वजह से सड़क पूरी तरह कीचड़ व गड्ढे में तब्दील हो गयी है. लगभग पांच हजार की आबादी वाले मलहारा गांव के लोगों का आना-जाना कठिन हो गया है. कीचड़ युक्त सड़क पर साइिकल व मोटरसाइिकल तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.

रोगियों को अस्पताल तक ले जाने में परेशानी हो रही है. देवघर शहर से जोड़ने वाला मलहारा का यह एकमात्र सड़क है. सड़क नहीं बानने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.. मलहारा गांव निवासी बुढ़ा राउत ने बताया कि वोट के समय नेता केवल वायदा कर चले जाते हैं, लेकिन काम नहीं करते हैं. पांच हजार की आबादी वाला मलहारा गांव के लोग आज टापू की स्थिति में जीने को विवश है.

विधायक ने की थी अनुशंसा

स्थानीय लोगों की मांग पर विधायक नारायण दास ने तीन माह पूर्व आरइओ को राज्य संपोषित योजना के तहत महेशमारा से मलहारा गांव समेत रिखिया आश्रम तक सड़क निर्माण नये सिरे से करने की अनुशंसा की थी. विधायक की अनुशंसा पर विभाग ने सड़क का प्राक्कलन भी तैयार कर स्वीकृति दी है, लेकिन टेंडर नहीं हो पाया.

Next Article

Exit mobile version