छात्र संघ चुनाव के बाद भी नहीं हुआ शैक्षणिक सुधार

देवघर : झारखंड गठन के बाद सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर तीसरी बार वर्ष 2016 में चुनाव हुआ था. छात्र संघ का एक वर्ष का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो गया. महाविद्यालय स्तर पर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के एक-एक पद के साथ सचिव, संयुक्त सचिव व उप सचिव के एक-एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 9:50 AM
देवघर : झारखंड गठन के बाद सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर तीसरी बार वर्ष 2016 में चुनाव हुआ था. छात्र संघ का एक वर्ष का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो गया. महाविद्यालय स्तर पर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के एक-एक पद के साथ सचिव, संयुक्त सचिव व उप सचिव के एक-एक पद एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि का निर्वाचन हुआ था. छात्रों को निर्वाचित प्रतिनिधियों से काफी उम्मीदें थीं. कॉलेजों में नियमित कक्षाओं के आयोजन से लेकर एकेडमिक सेशन नियमित कराना, वर्ग कक्ष में 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराना आज भी सपना बना हुआ है.
कॉलेज स्तर पर पत्रिका व न्यूज बुलेटिन का प्रकाशन कार्य ठंडे बस्ते में पड़ा है. संघ के कार्यों पर गौर करें तो छात्रों के महाविद्यालय स्तर की समस्याओं का शीघ्र समाधान, कॉलेज स्तर पर को-कैरिकुलर गतिविधियों को बढ़ावा देना, बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा कराना, पत्रिका, न्यूज बुलेटिन का प्रकाशन कराना, वाद-विवाद, भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, सेमिनार, गोष्ठी, खेलकूद का आयोजन के साथ अन्य कैरिकुलर का आयोजन कराना आदि शामिल था. लेकिन, एक वर्ष के कार्यकाल में छात्रों को विशेष उपलब्धि हासिल नहीं हुई.
छात्र प्रतिनिधियों ने कहा
छात्र संघ द्वारा छात्रों के हित में काम किया गया. छात्रों की समस्याओं को कॉलेज एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष उठाया. लेकिन, कॉलेज एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता की वजह से आज भी अधिकांश मामला लंबित पड़ा हुआ है.
– बिसमभर कुमार, अध्यक्ष, देवघर कॉलेज
छात्रों के हित में शैक्षणिक सत्र को अपडेट के लिए प्रयास किया. कॉलेज में छात्रों के लिए बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर दुरुस्त कराया. ड्रेस कोड लागू कराया. शैक्षणिक सत्र अब विलंब नहीं हो. इसके लिए नये शैक्षणिक सत्र से सेमेस्टर सिस्टम शुरू किया जायेगा.
– आकाश भारती, अध्यक्ष, एएस कॉलेज

Next Article

Exit mobile version