करौं प्रखंड के दो रोजगार सेवक कार्यमुक्त
मनरेगा में लापरवाही बरतने का आरोप बीडीओ ने की थी रिपोर्ट देवघर : मनरेगा के तहत करौं प्रखंड की रानीडीह व बदिया पंचायत में प्रतिनियुक्त रोजगार सेवक सैयद सरवर इकबाल व दिलीप कुमार मरांडी को डीडीसी जन्मेजय ठाकुर ने कार्यमुक्त कर दिया है. उक्त दोनों रोजगार सेवकों पर केंद्र प्रायोजित रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम के कार्यान्वयन में […]
मनरेगा में लापरवाही बरतने का आरोप
बीडीओ ने की थी रिपोर्ट
देवघर : मनरेगा के तहत करौं प्रखंड की रानीडीह व बदिया पंचायत में प्रतिनियुक्त रोजगार सेवक सैयद सरवर इकबाल व दिलीप कुमार मरांडी को डीडीसी जन्मेजय ठाकुर ने कार्यमुक्त कर दिया है. उक्त दोनों रोजगार सेवकों पर केंद्र प्रायोजित रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम के कार्यान्वयन में शिथिलता बरतने का आरोप है. डीडीसी ने संविदा आधारित चयन को तत्काल प्रभाव से रद्द कर उन्हें कार्यमुक्त कर दिया. इससे पहले करौं बीडीओ ने दोनों रोजगार सेवकों के खिलाफ रिपोर्ट भेजी थी. रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ दिनों से दोनों रोजगार सेवक मनरेगा से संबंधित अति महत्वपूर्ण कार्यों में रुचि नहीं ले रहे थे. 100 से अधिक मानव दिवस का सृजन, जॉब कार्ड सत्यापन, शत प्रतिशत आधार प्रविष्टि इत्यादि कार्यो में लापरवाही बरत रहे थेे.
जिस वजह से उन्हें आवंटित पंचायतों में मनरेगा के प्राथमिक व अनिवार्य कार्य की प्रगति भी बाधित हो गयी थी. दोनों रोजगार सेवकों पर अपने नियंत्री पदाधिकारी के आदेश की लगातार अवहेलना करने का भी आरोप है. बीडीओ के स्तर से पूर्व में दोनों को कई बार चेतावनी देने के बाद स्पष्टीकरण मांगा गया था. लेकिन इन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. मनरेगा की शर्तों के अनुसार रोजगार सेवकों का कार्यकलाप सही नहीं पाये जाने के कारण बीडीओ ने कार्यमुक्त करने की अनुशंसा की थी.