देवघर LIVE : बाबाधाम से विशेष महाआरती का सीधा प्रसारण, VIDEO यहां देखें
देवघर : प्रभात खबर डॉट कॉम लगातार बाबा मंदिर से भगवान शंकर की महाआरती का सीधा प्रसारण कर रहा है. शाम 7:30 बजे आज फिर हमारे वेबसाइट व फेसबुक पेज में आकर आप महाआरती का लाइव वीडियो देख सकते हैं. लाइव में आप देख पायेंगे कि भक्त पूरी उत्साह के साथ भगवान शंकर के पूजा […]
देवघर : प्रभात खबर डॉट कॉम लगातार बाबा मंदिर से भगवान शंकर की महाआरती का सीधा प्रसारण कर रहा है. शाम 7:30 बजे आज फिर हमारे वेबसाइट व फेसबुक पेज में आकर आप महाआरती का लाइव वीडियो देख सकते हैं. लाइव में आप देख पायेंगे कि भक्त पूरी उत्साह के साथ भगवान शंकर के पूजा – अर्चना में लगे हुए हैं. आज सोमवार को विशेष महाआरती का आयोजन है. देवघर SP के मुताबिक बाबाधाम में आज दो लाख से अधिक कांवरिया पहुंचे हैं . विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 300 सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है. प्रत्येक साल की तरह इस बार भी सोमवारी की भीड़ की सेवा के लिए देवघर के हर घर से लोग निकल पड़े हैं. और कोई शरबत तो कोई पानी बांट रहा है.
महाआरती का वीडियो
पिछले श्रावणी की अपेक्षा काफी अधिक वरीय पदाधिकारी को भी मेला ड्यूटी में लगाया गया. वरीयता को ध्यान में रखते हुए किस तरह से पदाधिकारियों से ड्यूटी ली जाये, इस पर बैठक में विचार-विमर्श किया गया. पिछली सोमवारी की कमियों को महसूस कर रणनीति बनायी गयी. व्यक्तिगत कमियों को दूर किया गया. कम्युनिकेशंस सिस्टम दुरुस्त है, जिसका नतीजा है कि छोटी से छोटी बातें भी आपस में साझा की जाती है. कैसे बेहतर व्यवस्था कर टीम भावना से कांवरियों को सुरक्षा दी जाये, इस पर चर्चा की गयी. आइजी ने कहा कि दूसरी सोमवारी को रात के शिफ्ट में पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों की चार घंटे अतिरिक्त ड्यूटी ली जायेगी. पिछली सोमवारी की अपेक्षा रात के शिफ्ट में दुगुना सुरक्षा व्यवस्था रहेगी
देवघर : बाबा बैद्यनाथ मंदिर में छह दिनों में 4.48 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक