profilePicture

छापेमारी: मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत के बाद की गयी कार्रवाई, एक साइबर आरोपित धराया, सात फरार

सारठ: चंद मिनटों में बैंक खाते से राशि गायब करने का एक बड़ा गिरोह सारठ में भी सक्रिय है. मुख्यमंत्री संवाद में शिकायत के बाद निर्देश मिलने पर सारठ पुलिस ने गुप्त सूचना पर घघरजोरी गांव में सात अलग-अलग घरों में छापेमारी की. जिसमें पुलिस ने साइबर क्राइम के आरोप में एक युवक अरुण दास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2017 1:07 PM
सारठ: चंद मिनटों में बैंक खाते से राशि गायब करने का एक बड़ा गिरोह सारठ में भी सक्रिय है. मुख्यमंत्री संवाद में शिकायत के बाद निर्देश मिलने पर सारठ पुलिस ने गुप्त सूचना पर घघरजोरी गांव में सात अलग-अलग घरों में छापेमारी की. जिसमें पुलिस ने साइबर क्राइम के आरोप में एक युवक अरुण दास को दबोचने में सफलता पायी जबकि सात अन्य फरार हो गये.
अरुण के पास से पुलिस ने सात मोबाइल, नौ सिम कार्ड, दो बैंक पासबुक व एक एटीएम भी बरामद किये. पुलिस के अनुसार सभी आरोपित पहले से ही साइबर क्राइम में संलिप्त हैं. बरामद मोबाइल व सिमकार्ड की जांच की जा रही है. पुलिस आठ लोगों पर मामला दर्ज कर रही है. छापेमारी में एसआई बीआर पाल,अब्दूल कलाम, अखिल अख्तर समेत पुलिस बल मौजुद थे.
इंटरमीडिएट का छात्र है अरुण
कम समय में लोगों को ठग उनके बैंक खाते से पैसे उड़ा कर अमीर बनने की चाहत में सबसे अधिक युवा वर्ग के लोग साइबर ठगी में संलिप्त हो रहे हैं. इनमें कई छात्र हैं जो मैट्रिक-इंटरमीडिएट में पढ़ाई कर रहे हैं. अरुण भी सारठ में ही इंटरमीडिएट का छात्र है. बताया जाता है कि अरुण के साथ कई युवा भी पढ़ाई के अलावा साइबर क्राइम में संलिप्त हैं.

Next Article

Exit mobile version