रांची-भागलपुर के बीच सप्ताह में दो दिन चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन
जसीडीह: श्रावणी मेला में बैद्यनाथधाम व जसीडीह स्टेशन पर तीर्थयात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है. इससे निबटने के लिए रेल प्रशासन ने 15 जुलाई से नौ अगस्त तक रांची से भागलपुर के बीच अर्द्ध-साप्ताहिक (सप्ताह में दो दिन) स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसके तहत 08603 रांची-भागलपुर अर्द्ध-साप्ताहिक स्पेशल 15 जुलाई से […]
जसीडीह: श्रावणी मेला में बैद्यनाथधाम व जसीडीह स्टेशन पर तीर्थयात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है. इससे निबटने के लिए रेल प्रशासन ने 15 जुलाई से नौ अगस्त तक रांची से भागलपुर के बीच अर्द्ध-साप्ताहिक (सप्ताह में दो दिन) स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
इसके तहत 08603 रांची-भागलपुर अर्द्ध-साप्ताहिक स्पेशल 15 जुलाई से आठ अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को रांची से 12.15 बजे खुलेगी तथा अगले दिन 03.45 बजे भागलपुर पहुंचेगी.
वहीं वापसी में 08604 भागलपुर- रांची अर्द्ध-साप्ताहिक स्पेशल 16 जुलाई से नौ अगस्त तक प्रत्येक बुधवार व रविवार को भागलपुर से 16.55 बजे खुलेगी और अगले दिन 07.25 बजे रांची पहुंचेगी. यह ट्रेन अप और डाउन दिशा में सुल्तानगंज में दो मिनट के लिए रूकेगी. यह ट्रेन मार्ग में बोकारो स्टील सिटी, पाथरडीह, धनबाद, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा व किऊल स्टेशन पर रूकेगी.