देवघर LIVE : बाबा वैद्यनाथ की महाआरती का लाइव वीडियो यहां देखें

देवघर : प्रभात खबर डॉट कॉम लगातार बाबा मंदिर से भगवान शंकर की महाआरती का सीधा प्रसारण कर रहा है. आज शाम 7:30 बजे फिर से हमारे वेबसाइट व फेसबुक पेज में आकर आप महाआरती का लाइव देख सकते हैं. लाइव में आप देख पायेंगे कि भक्‍त पूरी उत्साह के साथ भगवान शंकर की पूजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2017 5:30 PM

देवघर : प्रभात खबर डॉट कॉम लगातार बाबा मंदिर से भगवान शंकर की महाआरती का सीधा प्रसारण कर रहा है. आज शाम 7:30 बजे फिर से हमारे वेबसाइट व फेसबुक पेज में आकर आप महाआरती का लाइव देख सकते हैं. लाइव में आप देख पायेंगे कि भक्‍त पूरी उत्साह के साथ भगवान शंकर की पूजा – अर्चना में लगे हुए हैं.

सोमवार को विशेष महाआरती का आयोजन किया गया था. तब भी प्रभात खबर की टीम ने फेसबुक लाइव के माध्‍यम से आपसबों को बाबा की विशेष आरती दिखलाया था. देवघर SP के अनुसार दूसरी सोमवारी पर बाबाधाम में करीब दो लाख कांवरियों ने जलाभिषेक किया. आपको बताते चलें कि बाबाधाम में विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए 300 सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है.

रांची-भागलपुर के बीच सप्ताह में दो दिन चलेगी श्रावणी मेला स्‍पेशल ट्रेन

श्रावणी मेला में बैद्यनाथधाम व जसीडीह स्टेशन पर तीर्थयात्रि‍यों की भीड़ लगातार बढ़ रही है. इससे निबटने के लिए रेल प्रशासन ने 15 जुलाई से नौ अगस्‍त तक रांची से भागलपुर के बीच अर्द्ध-साप्‍ताहि‍क (सप्ताह में दो दिन) स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसके तहत 08603 रांची-भागलपुर अर्द्ध-साप्‍ताहि‍क स्‍पेशल 15 जुलाई से आठ अगस्त तक प्रत्‍येक मंगलवार व शनि‍वार को रांची से 12.15 बजे खुलेगी तथा अगले दि‍न 03.45 बजे भागलपुर पहुंचेगी.

वहीं वापसी में 08604 भागलपुर- रांची अर्द्ध-साप्‍ताहि‍क स्‍पेशल 16 जुलाई से नौ अगस्त तक प्रत्‍येक बुधवार व रवि‍‍वार को भागलपुर से 16.55 बजे खुलेगी और अगले दि‍न 07.25 बजे रांची पहुंचेगी. यह ट्रेन अप और डाउन दिशा में सुल्तानगंज में दो मिनट के लिए रूकेगी. यह ट्रेन मार्ग में बोकारो स्‍टील सि‍टी, पाथरडीह, धनबाद, चि‍त्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा व कि‍ऊल स्‍टेशन पर रूकेगी.

Next Article

Exit mobile version