इंटर में दाखिले के लिए प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी
देवघर : देवघर कॉलेज देवघर में इंटरमीडिएट (सत्र 17-19) में दाखिले के लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा प्रोविजनल मेरिट लिस्ट कट ऑफ मॉर्क्स के आधार पर जारी किया है. मेरिट लिस्ट के आधार पर दाखिले की तिथि 20 से 31 जुलाई तक निर्धारित की गयी है. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं […]
इंटरमीडिएट साइंस मैथ्स ग्रुप में दाखिले के लिए जैक बोर्ड के सामान्य कोटि के छात्रों के लिए 417 अंक, एससी कोटि के लिए 320 अंक, ओबीसी कोटि के लिए 405 एवं एससी कोटि के लिए 321 अंक, अन्य बोर्ड के सामान्य कोटि के छात्रों के लिए 465.5 अंक, एससी कोटि के लिए 313.5 अंक, ओबीसी कोटि के लिए 456 अंक एवं एसटी कोटि के लिए 313.5 अंक, बाॅयो ग्रुप में दाखिले के लिए जैक बोर्ड के सामान्य कोटि के छात्रों के लिए 193 अंक, साथ ही एससी कोटि, ओबीसी कोटि एवं एससी कोटि के लिए 193 अंक निर्धारित किया गया है.
दूसरे बोर्ड के सामान्य कोटि, एससी कोटि, ओबीसी कोटि एवं एसटी कोटि के छात्रों के लिए 236 अंक निर्धारित किया गया है. इंटरमीडिएट कला संकाय में दाखिले के लिए जैैक बोर्ड के सामान्य कोटि के छात्रों के लिए 285 अंक, एससी कोटि के लिए 161 अंक, ओबीसी कोटि के लिए 217 अंक एवं एसटी कोटि के लिए 168 अंक, दूसरे बोर्ड के सामान्य कोटि, एससी कोटि, ओबीसी कोटि एवं एसटी कोटि के छात्रों के लिए 190 अंक निर्धारित किया गया है. इंटरमीडिएट कॉमर्स में दाखिले के लिए जैक बोर्ड के सामान्य कोटि, एससी कोटि, ओबीसी कोटि व एसटी कोटि के छात्रों के लिए 177 अंक, दूसरे बोर्ड के सामान्य कोटि के छात्रों के लिए 389.5 अंक निर्धारित किया गया है.