फुड स्टॉल में डिब्बा बंद मिठाइयां, नमकीन, पिज्जा, बर्गर आदि व्यंजनों का स्वाद चख कर सभी ने तारीफ की. इसमें एक दिव्यांग बच्चे यश मुंदड़ा के हौसले को बढ़ाने के लिए संकल्प शाखा की ओर से नि:शुल्क स्टॉल उपलब्ध कराया गया. इस दौरान महिलाएं कोई सामान उचित मूल्य पर खरीद सकती हैं. श्रीमती मुंदड़ा ने बताया कि पहले दिन काफी महिलाएं आयी.
कार्यक्रम का मकसद सफल रहा. इससे संकल्प की महिलाओं का मनोबल बढ़ा है. कुछ महिलाओं ने अपने मन पसंद आइटम की खरीदारी भी की. इसे सफल बनाने में संयोजिका सीमा जैन, सुनीता छावछरिया, दुर्गा झुनझुनवाला, पूनम पंसारी, मिली बथवाल, लक्ष्मी झुनझुनवाला, सुनीता सरावगी, रंजू कोठारी, आरती शर्मा, नमिता झुनझुनवाला आदि जुटी हुई हैं.