देवघर: डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं के बीच सरगरमी तेज हो गयी है. संभावित उम्मीदवारों ने अपनी जीत पक्की करने के लिए संपर्क साधने का काम आरंभ कर दिया है. इतना ही नहीं हरेक कक्ष में जाकर अपनी दावेदारी जता रहे हैं. अभिभावक कमेटी की बैठक हुई जिसमें 11 अगस्त को चुनाव कराने का प्रस्ताव लिया गया.
स्टेट बार कौंसिल से चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर धर्मेंद्र नारायण आये थे. वरीय अधिवक्ता केशव चंद्र तिवारी, अब्दुल रहमान व परेशनाथ राय ने इस बैठक में शामिल हुए.
वोटर लिस्ट का कर दिया गया है प्रकाशन
अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. इसे सार्वजनिक तौर पर सूचना पट्ट में प्रकाशित कर दिया गया है. चुनाव में लगभग 850 अधिवक्ताओं को वोट डालने के लिए नामित है. मतदाता सूची में आपति या सुधार के लिए 23 जुलाई तक का समय दिया गया है.

