तीन नामजद के खिलाफ वारंट प्रे
देवघर: नगर थाना क्षेत्र के सनवेल बाजार मेघलाल पुरी लेन निवासी आशीष मिश्रा को गोली मारकर घायल करने के नामजद आरोपित आदर्श झा समेत राजन सिंह राजपुत व संदीप तुरी के विरुद्ध कांड के आइओ ने कोर्ट में वारंट प्रे कर दिया. इस संबंध में आइओ नगर थाना के एसआइ सिराजुद्दीन खान ने कोर्ट में […]
देवघर: नगर थाना क्षेत्र के सनवेल बाजार मेघलाल पुरी लेन निवासी आशीष मिश्रा को गोली मारकर घायल करने के नामजद आरोपित आदर्श झा समेत राजन सिंह राजपुत व संदीप तुरी के विरुद्ध कांड के आइओ ने कोर्ट में वारंट प्रे कर दिया. इस संबंध में आइओ नगर थाना के एसआइ सिराजुद्दीन खान ने कोर्ट में आवेदन देकर शीघ्र वारंट निर्गत करने की प्रार्थना की है.
इसके पूर्व तीनों आरोपितों के ठिकानों पर छापेमारी की गयी, किंतु वे सभी घर से फरार मिले. सूत्रों से पुलिस को जानकारी मिली है कि घर छोड़कर तीनों आरोपित राज्य से बाहर भाग गये हैं. आरोपितों के विरुद्ध पुलिस द्वारा 107 के तहत कार्रवाई कर रिपोर्ट एसडीओ कोर्ट को भेज दिया गया है. जानकारी हो कि मंगलवार को आरोपितों ने मिलकर जलसार रोड स्थित पुराना पोस्टमार्टम हाउस के समीप रोककर आशीष मिश्रा को गोली मारी थी. घटना में आशीष के पेट के नीचे व कमर के ऊपर गोली लगी थी.
वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना को लेकर आशीष के बयान पर नगर थाना कांड संख्या 359/17 भादवि की धारा 307, 34, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.