31 जुलाई तक 19 हजार 996 किसानों का फसल बीमा कराएं

सारठ: जिला कृषि पदाधिकारी एसएन सरस्वती व एआरओ रूमा झा ने सारठ प्रखंड के पैक्स अध्यक्ष के साथ कॉपरेटिव बैंक परिसर में बैठक की. डीएओ ने कहा कि सारठ प्रखंड के 19 हजार 996 किसानों का प्रधानमंत्री फसल बीमा कराने का लक्ष्य है, जिसे 31 जुलाई तक हर हाल में पूरा कराना है. इसके लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2017 8:35 AM

सारठ: जिला कृषि पदाधिकारी एसएन सरस्वती व एआरओ रूमा झा ने सारठ प्रखंड के पैक्स अध्यक्ष के साथ कॉपरेटिव बैंक परिसर में बैठक की. डीएओ ने कहा कि सारठ प्रखंड के 19 हजार 996 किसानों का प्रधानमंत्री फसल बीमा कराने का लक्ष्य है, जिसे 31 जुलाई तक हर हाल में पूरा कराना है. इसके लिए हर कृषक मित्रों को सौ किसानों का फसल बीमा का लक्ष्य देने की बात कही. 20 जुलाई तक जो भी किसानों ने बीमा करा लिया है. उन्हें 25 प्रतिशत यानी एक एकड़ में पांच हजार की राशि का भुगतान होना तय है.

पैक्स अध्यक्षों को जल्द से जल्द अपने लाइसेंस का नवीकरण करने का निर्देश दिया गया. कहा कि इसके बिना वे खाद-बीज नहीं बेच सकेंगे. पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष2014-15 व 2015-16 में जिन किसानों का बीमा कराया गया है उन्हें बीमा राशि तो क्या मूल राशि भी नहीं मिली है. इससे किसानों में आक्रोश है. डीएओ ने आश्वासन दिया कि डीसी से इस संबंध में बात की जायेगी.

आत्मा के परियोजना पदाधिकारी मंटू कुमार ने कहा कि लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले कृषक मित्र पर कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर एआरओ रूमा झा, बीएम रुद्रनारायण राय, बीएओ नवकुमार समादार, बीटीएम शशांक शेखर, सीआइ ब्रजेंद्र चैबे, धर्मेंद्र कुमार, पैक्स अध्यक्ष महेंद्र सिंह, तौफिक शेख, प्रवीण राय, मुरारी साही, मनोरंजन सिंह, विनय कुमार राय, विष्णु भैया, वीरेंद्र राय, काशी राय, मुरारी सिंह, कृषक मित्र हेमकांत झा, संतोष कुमार भोक्ता, जवाहर चैधरी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version