गैस उपभोक्ताओं ने किया जाम
देवघरः ससमय इंडेन गैस सिलिंडर की आपूर्ति न होने से आक्रोशित गैस उपभोक्ताओं ने रविवार की दोपहर बाजला चौक से बंपास टाउन की ओर से जाने वाली सड़क को जाम कर दिया. इधर भीषण गरमी के बीच सड़क जाम से उक्त इलाके में रहने वाले लोग परेशान हो गये. इनमें बुजुर्ग व महिलाओं की संख्या […]
देवघरः ससमय इंडेन गैस सिलिंडर की आपूर्ति न होने से आक्रोशित गैस उपभोक्ताओं ने रविवार की दोपहर बाजला चौक से बंपास टाउन की ओर से जाने वाली सड़क को जाम कर दिया. इधर भीषण गरमी के बीच सड़क जाम से उक्त इलाके में रहने वाले लोग परेशान हो गये. इनमें बुजुर्ग व महिलाओं की संख्या काफी अधिक थी. लोगों की समस्या को देखते हुए मुहल्ले के कुछ सामाजिक कार्यकर्ता आगे आये.
उन्होंने इस मामले से एसडीपीओ को फोन पर अवगत कराया. सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस बंपास टाउन स्थित उक्त गैस एजेंसी के कार्यालय के सामने पहुंची. उपभोक्ताओं की समस्या को सुनने के बाद एजेंसी के कर्मचारियों व कुछ सामाजिक कार्यकर्ता को साथ लेकर पुलिस के पदाधिकारी सातर गांव स्थित मां तारा एजेंसी के गोदाम पहुंचे. वहां पड़ताल की गयी. उपभोक्ता गोदाम में सिलिंडर होने के बावजूद आपूर्ति न करने की शिकायत कर रहे थे. मगर जांच के लिए गये अधिकारियों को कुछ नहीं मिला. बाद में लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया गया.
मार्च का कोटा समाप्त होने का भय : सड़क जाम कर रहे कई उपभोक्ता ऐसे थे जो अपना पासबुक दिखाकर गैस आपूर्ति न किये जाने की बात कह रहे थे. सोमवार को नियमानुसार एजेंसी का कार्यालय बंद रहने से चिंतित लोग 30 मार्च तक ही आपूर्ति किये जाने की मांग कर रहे ते. कुछ लोगों का कहना है कि पहली अप्रैल से कीमतें भी बढ़ने वाली है. इस बात से चिंतित थे.