चैती दुर्गा पूजा का कलश स्थापन आज

देवघरः धार्मिक नगरी देवघर में चैती दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है. सोमवार को कलश स्थापन के साथ पूजा विधिवत शुरू होगी. विभिन्न जगहों में पूजा समितियां जोर शोर से तैयारी कर रही है. इस अवसर पर शहर के बंगला मंडप, प बीएन झा पथ स्थित बासंती मंडप, त्रिकूटांचल, भैरव घाट, हाथी पहाड़, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2014 5:49 AM

देवघरः धार्मिक नगरी देवघर में चैती दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है. सोमवार को कलश स्थापन के साथ पूजा विधिवत शुरू होगी. विभिन्न जगहों में पूजा समितियां जोर शोर से तैयारी कर रही है. इस अवसर पर शहर के बंगला मंडप, प बीएन झा पथ स्थित बासंती मंडप, त्रिकूटांचल, भैरव घाट, हाथी पहाड़, घड़ीदार घर मंडप आदि दो दर्जन से अधिक जगहों पर मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जायेगी.

समिति के तत्वावधान में भव्य पंडाल बनवाया जा रहा है. मंडप सहित आसपास के क्षेत्रों में आकर्षक विद्युत सज्ज की जा रही है. इस संबंध में पं. प्रमोद श्रृंगारी ने बताया कि सात अप्रैल को महाष्टमी व आठ को नवमी है. नौ अप्रैल बुधवार दशमी के दिन मां का विसजर्न होगा. मां हाथी पर आयेंगी व नौका से प्रस्थान करेंगी.

Next Article

Exit mobile version